कपूरथला में एक व्यक्ति ने कांजली झील में लगाई छलांग, मौत ...
- किडनी बिमारी से था पीड़ित, निजी अस्पताल में होते थे डायलसिस
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में एक व्यक्ति ने कांजली बेईं में छलांग लगाकर आत्महत्या करने की खबर है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति अपनी बीमारी से परेशान था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने कांजली से शव बरामद कर लिया है। इसकी पुष्टि SHO लखविंदर सिंह ने करते हुए बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर धारा 174 की कार्रवाई करते शव परिजनों के हवाले कर दिया है।
जानकारी अनुसार दोपहर बाद कांजली झील में एक शव तैरता देखे जाने पर थाना कोतवाली को सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ASI जरनैल सिंह ने झील से शव को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। आसपास पूछताछ करने पर मृतक वयक्ति की पेहचान अशोक कुमार (60 वर्ष) वासी अरफवाला मोहल्ला कपूरथला के रूप में हुई।
SHO लखविंदर सिंह ने बताया कि मृतक अशोक कुमार के बेटे गौरव ने बताया कि उसके पिता अशोक कुमार किडनी बिमारी से पीड़ित थे। जालंधर के निजी अस्पताल में उसके डायलसिस होते थे। लंबे समय से वह बीमारी से पीड़ित थे। दोपहर बाद किसी को बिना बताए वह घर से चले गए। वह ऑटो रिक्शा में बैठकर कांजली की तरफ गए और कांजली झील पहुंचते ही झील में छलांग लगा दी। जिसको देख आसपास लोगों ने पुलिस कंट्रोल रुप पर सूचना दी।
इस दौरान कुछ ही देर में आसपास के गांवों के युवक आए और उन्होंने पीड़ित को झील से बाहर निकाला। परंतु तब तक अशोक कुमार की मौत हो चुकी थी। जांच अधिकारी एएसआई जरनैल सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के बट=यान दर्ज कर धारा 174 की कार्यवाही करते हुए शव वारिसों के हवाले कर दिया है।

.jpeg)













No comments