कपूरथला में टीचर डे पर PTU के बाहर शिक्षकों का प्रदर्शन ----
- शिक्षक दिवस समारोह का भी किया बहिष्कार
- कुलपति के बुलाने पर भी समारोह में शरीक होने से किया इनकार
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
आईके गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय PTU के शिक्षकों ने टीचर्स डे पर सर्कार के खिलाफ बाद दोपहर PTU के बाहर प्रदर्शन भी किया। हालाँकि शिक्षकों ने कुलपति द्वारा बुलाए गए शिक्षक दिवस समारोह में शामिल होने से से भी साफ इनकार कर दिया।
उन्होंने रोष पूर्वक पंजाब सरकार द्वारा यूजीसी के अनुसार 7वां वेतनमान लागू न करने के विरोध में आज 3 तकनीकी विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने अपनी बांहों पर काले बिल्ले बांधकर दैनिक शैक्षणिक कार्य करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। वहीँ
बता दे कि पंजाब सरकार ने 2022 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नई दिल्ली की सिफारिशों के अनुसार, राज्य के उच्च शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि और पशु चिकित्सा विभाग के तहत विश्वविद्यालय और कॉलेज शिक्षकों के लिए संशोधित वेतनमान पहले ही अधिसूचित कर दिया है। मुख्यमंत्री और तकनीकी शिक्षा मंत्री ने पिछले एक साल में विभिन्न प्लेटफार्मों पर कई बार तकनीकी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में यूजीसी वेतनमान के तहत शिक्षकों के लिए नई 7वीं सीपीसी लागू करने की घोषणा की है।
हालाँकि अधिसूचना के लगभग दो साल बीत जाने के बावजूद, आई के गुजराल पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी सहित तकनीकी विश्वविद्यालयों और संस्थानों के शिक्षक अभी भी अपने वेतन संशोधन का इंतजार कर रहे हैं।
विरोध उस भेदभावपूर्ण तरीके के खिलाफ भी था जिसके द्वारा पिछले महीने आईकेजीपीटीयू में केवल शिक्षकों और मुट्ठी भर कर्मचारियों को छोड़कर कुलपति, रजिस्ट्रार, वित्त अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक और अन्य क्लास ए अधिकारियों को वेतनमान लागू किया गया था। विश्वविद्यालय ने केवल आई के गुजराल पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कुछ कर्मचारियों को छोड़कर लगभग 80 प्रतिशत नियमित कर्मचारियों के लिए संशोधित वेतनमान लागू किया है।
आईकेजी-पीटीयू के कुलपति डा. सुशील मित्तल ने विरोध की पुष्टि करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि 7वें वेतनमान को लागू करवाने के लिए वह कई बार राज्य के शिक्षा मंत्री से मिल चुके हैं। अभी बीते सप्ताह भी इस बाबत उनसे बातचीत हुई और उन्होंने इसे जल्द लागू करवाने का आश्वासन भी दिया। जैसे ही पंजाब सरकार की ओर से हरी झंडी मिलेगी तो तत्काल प्रभाव से इसे लागू किया जाएगा।
No comments