ब्रेकिंग न्यूज़

श्री सत्यनारायण मंदिर में 35वां आंखों का फ्री चेकअप /ऑपरेशन कैंप, OPD में पहुंचे 1500 से अधिक मरीज ....

- मंदिर परिसर में आंखों के चेकअप के साथ खाने-पीने व रहने की सुविधा भी उपलब्ध 

- रूबी नेलसन हस्पताल के 15 डॉक्टरों की टीम ‌ने किया चेकअप और टेस्ट, 100 सेवादारों ने निभाई सेवाएं  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

इतिहासिक शहर कपूरथला के श्री सत्यनारायण मंदिर में 35वाँ वार्षिक आंखों का मुफ्त चेकअप तथा ऑपरेशन कैंप आज रविवार को आयोजित किया गया। जिसमें जालंधर के रूबी नेलसन मेमोरियल हॉस्पिटल के 15 डॉक्टरों की टीम द्वारा सुबह 8 बजे से मरीजों की आंखों का चेकअप किया जा रहा है।  

इस केम्प में से चेकअप के बाद ऑपरेशन के लिए मरीजों का चयन किया जा रहा हैं। सुबह से ही मंदिर परिसर में चेकअप करवाने वालों की लंबी कतारें लगी हुई थी। दोपहर 12 बजे तक 1500 से अधिक मरीजों का चेकअप किया जा चुका है। और समाचार लिखे जाने तक काफी मरीज कतार में लगे हुए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे।    

वार्षिक फ्री चेकअप कैंप के आयोजन से पहले मंदिर में सुबह श्री सुंदरकांड जी के पाठ का आयोजन किया गया। और मंदिर में विराजमान माता चिंतपूर्णी जी के ज्योति स्वरूप की पूजा कर मरीजों तथा विश्व कल्याण के लिए मंगल कामना की गई।  

इस बात की जानकारी मंदिर कमेटी के मुख्य सेवादार डॉ राजेंद्र भोला तथा नरेश गोसाई ने देते हुए बताया कि आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए जहां डॉक्टरों द्वारा चेकअप के उपरांत बताए गए टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं मरीजों के खाने पीने की व्यवस्था का भी उचित प्रबंध है।  

नरेश गोसाई ने बताया कि मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति इस बार भी आयोजित मुफ्त आंखों के चेकअप कैंप में पहले दिन डा. जैकब प्रभाकर व आई स्पैशलिस्ट डाक्टरों की टीम ने प्रदेश के विभिन्न जिलों व आसपास के शहरों से पहुंचे लोगो की आंखों का चेकअप ओपीडी में किया। चेकअप के दौरान ऑपरेशन के लिए चुने गए मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि ऑपरेशन के लिए चयन किए मरीजों की आंखों के ऑपरेशन की प्रक्रिया कल सोमवार से शुरू हो जाएगी तथा अगले 5 दिनों तक चलेगी।  


- मरीजों के रहने व खाने पीने का इंतज़ाम मंदिर परिसर में .. 

प्रबंधक कमेटी के सेवादार डॉ राजेंद्र भोला के अनुसार कमेटी के प्रधान अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में 100 से अधिक सेवादारो रमन शर्मा अश्वनी बजाज अश्वनी शर्मा TMबाली विपन पुरी.की टीम मुफ्त कैंप को सफल बनाने के लिए अलग अलग सेवा निभाने में जुटी हुई है। जिसमे मरीजों के दस्तावेज की  जाँच कर नंबर करना, मरीजों के पहचान पत्र की फोटो करना, टेस्ट के लिए पुख्ता प्रबंध करना, खाने पीने की व्यस्व्था, ऑपरेशन के लिए चुने गए मरीजो के बैठने की व्यवस्था, दवाई वितरण और अन्य कई सेवाएं है। दूसरी तरफ ऑपरेशन के लिए चयन किये सभी मरीजो के रहने व खाने पीने का प्रबंध भी मंदिर परिसर में ही किया गया है।  

मरीजो की सेवा व खाने-पीने की व्यवस्था में प्रधान अश्वनी शर्मा, भीमसेन अग्रवाल, अरिहंत अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, राकेश शर्मा, रमेश अरोडा, सुदेश अग्रवाल, पुलकित सूरी, रविंदर सूरी, सुरिंदर शर्मा, प्रदीप शर्मा, अशोक शर्मा, दीपक पंकज, अनिल गुप्ता, राजिंदर गुप्ता, हिंदभूषण, विनोद पासी, रमेश चंद्र, परषोतम बहल, अजय कोहली, रमन शर्मा, अश्वनी बजाज, अश्वनी शर्मा, TM  बाली, विपन पुरी आदि मरीजों की सेवा के लिए पूरी तरह से तत्पर है।  

No comments