कपूरथला में फिर केमिस्ट शॉप पर लूट, गुस्साएं केमिस्टों ने बंद किया बाजार ...
- घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर रहता है पुलिस का नाका, लुटेरे हुए बेखौफ
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सब-डिवीज़न फगवाड़ा में लगातार बढ़ रही लूट की वारदातों के क्रम में शनिवार को दिनदहाड़े लुटेरों दवारा गुरु हरगोबिंद नगर में एक और मेडिकल स्टोर को लूटने की घटना घटी है। जिसके बाद गुस्साए फगवाड़ा केमिस्ट एसोसिएशन ने दुकानें बंद कर धरना लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए रोष प्रदर्शन किया।
जानकारी अनुसार गुरु हरगोबिंद नगर के सेठी मेडिकोज में शनिवार को 4 बजे के करीब परमिंदर कौर सेठी दुकान में मौजूद थी तो एक बाइक पर दो लुटेरे आए और उन्होंने एक ट्यूब की मांग की। जब परमिंदर कौर ट्यूब लेने के लिए दुकान के अंदर गई तो बेखौफ लुटेरों ने उसकी दुकान में घुसकर अंदर रखा सारा कैश लूट लिया और दुकान का गल्ला ही उठाकर फरार हो गए। परमिंदर कौर सेठी के अनुसार उनके गल्ले में सारे दिन की सेल के हज़ारो रूपये थे। घटना की सूचना मिलने पर मोके पर डीएसपी जसप्रीत सिंह व थाना सिटी के SHO जतिंदर कुमार पहुंचे और जानकारी हासिल की।
- कुछ दिन पहले भी गन प्वाइंट पर लूटा था मेडिकल स्टोर ....
बता दे कि कुछ दिनों पहले भी फगवाड़ा शहर के गुरु हरगोबिंद नगर स्थित एक मेडिकल स्टोर को बेखौफ लुटेरों ने निशाना बनाया था व पिस्तौल की नोक पर उक्त दुकानदार से हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए थे। लूट की बढ़ती वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है और लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इन लूट की वारदातों के रोष स्वरूप समूह केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य सेठी मेडिकोज पर पहुंचे और दुकान के बाहर धरना लगाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस धरने में शहर के और भी दुकानदार शामिल हो गए।
दूसरी तरफ मौके पर घटना की जांच कर रहे डीएसपी फगवाड़ा जसप्रीत सिंह ने कहा है कि फगवाड़ा पुलिस उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी। थाना सिटी के SHO जतिंदर कुमार के अनुसार शहर में लगे विभिन्न सीसीटीवी कैमरों से लुटेरों की पहचान की जा रही है।
- केमिस्ट एसोसिएशन के आह्वान पर दवा की दुकानें रही बंद ....
शनिवार की घटना के बाद सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर सेठी मेडिकोज के बाहर जमा हो गए और पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहल भी शहर में दो मेडिकल स्टोर्स पर लूट की वारदात हो चुकी है। इससे फगवाड़ा के दवाई विक्रेताओं में भारी रोष है। धरने में मौजूद केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी वीपी सिंह अरोड़ा ने कहा कि लूट की वारदातों में निरंतर वृद्धि हो रही है और कोई भी व्यापारी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहा है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस मेडिकल स्टोर को लुटेरों ने निशाना बनाया है, उसके कुछ ही कदमों पर पुलिस की नाकाबंदी रहती है, जहां रोजाना पुलिस अधिकारी वाहनों की चेकिंग करते हैं।















No comments