ब्रेकिंग न्यूज़

केजरीवाल का मास्टर कार्ड --- बोले, 2 दिन बाद CM पद से दे दूंगा इस्तीफा ....

- मेरे पक्ष में डाला गया जनता का एक एक वोट मेरी ईमानदारी का होगा प्रमाण   

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। नई दिल्ली      

दिल्ली में शराब नीति से जुड़े CBI केस में अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने रविवार को मास्टर कार्ड खेला है। उन्होंने AAP के दफ्तर में बोलते हुए कहा कि मैं 2 दिन बाद CM पद से इस्तीफा दे दूंगा।  

उन्होंने यह भी कहा कि  भाजपा ने मुझ पर बेईमानी, भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। अब जनता की अदालत में मेरी ईमानदारी का फैसला होगा। दो-तीन दिन में विधायकों की बैठक में नया CM चुना जाएगा। चुनाव तक मैं CM की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। वहीँ केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर भी वही आरोप हैं, जो मुझ पर हैं। उनका भी यही सोचना है कि वह भी पद पर नहीं रहेंगे, अब वह चुनाव जीतने के बाद ही पद संभालेंगे।  

बता दे कि केजरीवाल AAP के दफ्तर में भगत सिंह की जेल में लिखी किताब "भगत सिंह की जेल डायरी" लेकर पहुंचे। कहा कि भगत सिंह के खत अंग्रेज बाहर ले जाते थे। मैं जेल में था, मेरी चिट्ठी एलजी तक नहीं पहुंचाई गई। मुझे धमकाया गया कि दोबारा ऐसा ना करूं। 

उन्होंने कहा कि भगत सिंह के बाद 90-95 साल बाद आजाद भारत में एक क्रांतिकारी CM जेल गया। 15 अगस्त से 3 दिन पहले एलजी से कहा था कि मेरी जगह आतिशी को तिरंगा फहराने दिया जाए। चिट्ठी एलजी तक नहीं गई। वहीँ दिल्ली के CM ने कहा कि जब 14 साल के बाद भगवान राम वनवास से लौटे तो माता सीता को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी। अब मैं अग्निपरीक्षा दूंगा। 

उन्होंने कहा कि अगर मैं ईमानदार हूँ तो जनता मेरे पक्ष में वोट डाले और अगर जनता सोचती हैं कि केजरीवाल बेईमान है, तो उसको वोट बिलकुल मत देना। मेरे पक्ष में डाला गया जनता का एक एक वोट उसकी ईमानदारी का प्रमाण होगा।   

केजरीवाल ने यह भी कहा कि मैं सभी नॉन भाजपा सीएम से प्रार्थना करता हूं। अगर PM जेल भेजें तो इस्तीफा मत देना। हम सबको मिलकर लड़ना है। बहुमत से सरकार आई और मुख्यमंत्री इस्तीफा दे दे। इनका फॉर्मूला आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया। केजरीवाल ने कहा फरवरी में चुनाव हैं मैं मांग करता हूं कि चुनाव नवंबर में कराए जाएं। महाराष्ट्र के साथ चुनाव हों। आपका फैसला आने तक मैं जिम्मेदारी नहीं संभालूंगा। आम आदमी पार्टी से कोई और CM बनेगा।  


No comments