Transfers ..... पंजाब में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के तबादले, पढ़े लिस्ट ...??
- नूरमहल में तैनात नायब तहसीलदार राजीव खोसला को मेहतपुर में किया तैनात
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब सरकार ने राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल करते नायब तहसीलदारों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। यह तबादले प्रबंधकीय तथ्यों को देखते हुए विशेष मुख्य सचिव ने यह आदेश जारी किए गए हैं।
विशेष प्रमुख सचिव KAP सिन्हा दवारा जारी आदेश में पंजाब में 122 तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों के ट्रांसफर किये है। इन्हें सिर्फ ट्रांसफर ही नहीं किया है, बल्कि जो तहसीलें पदोन्नति के बाद खाली हो गई थीं उनको भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
- लिस्ट में देखे कौन से अधिकारी को कहां किया ट्रांसफर ...
No comments