नई पेंशन स्कीम खत्म कर पुरानी स्कीम लागू करने के लिए डॉ भीमराव अंबेडकर चौक प्रदर्शन .....
- बढ़ती आउटसोर्सिंग व ठेकेदारी प्रथा पर विस्तार से हुई चर्चा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच व ऑल इंडिया रेलवे मैन फेडरेशन के आवाहन पर पूरी भारतीय रेलवे में धरना प्रदर्शन गेट मीटिंग करने की कड़ी के तहत आरसीएफ मेंस यूनियन ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर गेट मीटिंग की है। जिसमे NPS को खत्म करने के लिए और पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने के लिए नारेबाजी की गई। जिसमें भारी संख्या में कर्मिओ ने उपस्तिथि दिखाई।
मीटिंग को संबोधित करते हुए जनरल सेक्रेटरी जसवंत सैनी ने कहा कि AIRF लगातार NPS को लेकर संघर्ष करती रही है। पिछले दिनों ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की जनवरी में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार पूरे वर्ष NPS को लेकर अलग-अलग तरीके से संघर्ष जारी रहेगा। इस कड़ी के तहत आज भी पूरे देश के अंदर NPS खिलाफ एक माहौल बनाया जाएगा। इससे पहले ऑलइंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने 10 अगस्त 2023 को रामलीला मैदान में ऐतिहासिक रैली की गई थी।
जिसमें फैसला लिया गया था कि ऑल इंडिया रेलवे में स्ट्राइक बेल्ट कर जाएगा और उसी के अनुसार अगर रेलवे में हड़ताल की जरूरत पड़ी वह भी की जाएगी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन का एक ही कहना है कि पुरानी पेंशन स्कीम से कम कोई भी बात नहीं की जाएगी। इसी दबाव को देखते हुए भारत सरकार ने एनसी जेसीएम के संयोजक व ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन महामंत्री शिवपाल मिश्रा को एक अहम मीटिंग के लिए भारत सरकार के सचिव ने मीटिंग के लिए बुलाया है। बढ़ती आउटसोर्सिंग व ठेकेदारी प्रथा पर विस्तार से चर्चा की गई।
वर्किंग प्रेसिडेंट तालिब मोहम्मद ने भी मटेरियल समय पर न मिलाना व घटती मैनपॉवर बढ़ते लोड वह नई भर्ती न होना पुराने आदमियों का रिटायर होना पर गहरी चिंता जताई। जोनल सेक्रेटरी राजेंद्र सिंह ने बदले लेबर कोड़ के बारे में विस्तार से चर्चा की है। मौके पर युवा साथियों ने जोरदार प्रदर्शन किया वह एक निश्चय किया की पुरानी पेंशन स्कीम लेकर ही रहेंगे उसके लिए जो भी करना पड़े हम करेंगे।
यूनियन के इलेक्शन के संबंध में लोगों को बताया कि इलेक्शन यूनियन की मान्यता के लिए किसी भी समय हो सकते हैं। उसकी तैयारी जोर-जोर से करनी चाहिए। और हमें इलेक्शन के लिए तैयार रहना चाहिए। और बहुत से लोकल मुद्दों पर बातचीत की गई। आरसीएफ मेंस यूनियन ने हमेशा से रेल कर्मचारी आरसीएफ के लिए बढ़ चढ़कर काम किया है।
No comments