कपूरथला में पत्नी से तंग व्यक्ति ने फंदा लगाकर की आत्महत्या ...
- मृतक के पिता की शिकायत पर थाना सदर में पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव सिधवां दोना में एक व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की खबर है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है। और मामले की जांच की जा रही है। इसकी पुष्टि सदर थाना SHO इंस्पेक्टर सोनमदीप कौर ने करते हुए बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर उसकी पत्नी के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जानकारी के अनुसार काला पुत्र नाजर वासी गांव मोठवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बड़ा लड़का रविपाल अपनी पत्नी के साथ गांव सिधवां दोना में रहता है। कल सुबह लगभग 8:15 बजे उसके भांजे गुरप्रीत सिंह ने उसे फोन कर बताया कि रविपाल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
इसके बाद शिकायतकर्ता अपने छोटे बेटे हरपाल के साथ गांव सिधवा दोना पहुंचा तो देखा कि उनका बेटे रविपाल की मौत हो चुकी है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि रविपाल अपनी पत्नी सीमा से तंग परेशान था, जिसके चलते उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया है।
वहीं दूसरी तरफ थाना सदर SHO सोनामदीप कौर ने बताया कि शिकायतकर्ता के बयान पर मृतक की पत्नी सीमा के खिलाफ धारा 108 BNS के तहत FIR दर्ज कर ली है। और मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। और मृतक रविपाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
No comments