ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में कोरियर डिलीवरी बॉय पर अज्ञात युवकों ने किया हमला, गंभीर घायल ...

- हमलावरो में एक युवक ने पिस्टल से सिर पर किया वार   

- SHO बोले, फ़िलहाल कोई शिकायत नहीं आई, शिकायत ‌आने पर की जाएगी कार्रवाई  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में मस्जिद चौक के नजदीक आज बाइक पर जा रहे एक कोरियर डिलीवरी बॉय पर कुछ अज्ञात युवको ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया है। घटना के बाद उसके साथी कर्मियों ने उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं थाना सिटी -2 अर्बन एस्टेट एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि फ़िलहाल ऐसी किसी भी घटना की सूचना और शिकायत नहीं मिली है। अगर कोई शिकायत आती है तो उचित कार्यवाही की जायगी।  

पीड़ित युवक जसवंत वासी मॉडल टाउन ने बताया कि वह कोरियर डिलीवरी का काम करता है। और आज सुबह जब वह डिलीवरी देने के लिए मस्जिद चौक के नजदीक से अपनी बाइक पर जा रहा था, तो अचानक उसकी बाइक किसी बुजुर्ग की बाइक से टकरा गई। जिसके बाद कुछ अज्ञात लोगों ने उसे पर आकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया और उसे गंभीर घायल कर दिया। उसने यह भी बताया कि हमला करने वालों में एक युवक के पास पिस्टल भी था। जिसने पिस्टल से उसके सिर पर वार किया और वह लहू लुहान हो गया। उसने बताया कि हमलावरों ने उसका बाइक भी छीन लिया। 

वहीं बताया जा रहा है कि अस्पताल में घायल जसवंत के उपचार के चलते उसके सिर पर टांके भी लगे हैं। सिटी थाना - 2 एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि अभी तक न तो कोई MLR आई है और न ही कोई शिकायत मिली है। अगर कोई शिकायत आती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।  

No comments