ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक युवती और उसके मंगेतर की निजी फोटो वायरल करने की धमकी के आरोप में 2 पर FIR .....

- आरोपी महिला और उसके साथी की तलाश के लिए पुलिस कर रही छापेमारी 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला में मार्कफेड चौंक के नजदीक वासी एक युवती तथा उसके मंगेतर की निजी फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। जिसमे युवती की शिकायत पर एक महिला और उसके साथी के खिलाफ थाना सिटी में FIR भी दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी इंस्पेक्टर सोनामदीप कौर ने करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता युवती वासी मार्कफेड चौंक ने बताया कि उसका रिश्ता कुछ समय पहले उसके मंगेतर से हुआ था। रिश्ते के दौरान उसके मंगेतर तथा उसकी फोटो तथा वीडियो बनाई गई थी। तथा इसमें कुछ उनकी निजी फोटो और वीडियो भी बनाई थी।   

शिकायतकर्ता युवती ने यह भी बताया कि किसी कारणवश उनका रिश्ता टूट गया। लेकिन ज्योति सोहल उर्फ राजवीर कौर वासी गांव संगल सोहल, जालंधर के पास उसकी निजी फोटो कैसे पहुंची यह नहीं पता लगा। ज्योति सोहल ने उसको फ़ोन क्र बताया कि उसकी तथा उसके मंगेतर की निजी फोटो मेरे पास है। तथा उनकी इन फोटो को गलत तरीके से वह इंस्टाग्राम पर वायरल कर देगी, तथा ज्योति ने उसे बदनाम करने की धमकियां भी दी।  

पीड़ित युवती की शिकायत पर सिटी थाना पुलिस ने आरोपी राजवीर कौर उर्फ़ ज्योति वासी गांव संगल सोहल तथा नवजोत सिंह उर्फ़ मनी बाबा वासी गांव मुश्कवेद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। और जांच अधिकारी सोनमदीप कौर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। हालांकि किसी आरोपी की अभी गिरफ़्तारी नहीं हुई है।   

No comments