ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला माडर्न जेल में एक CRPF जवान की सर्विस राइफल से चली गोली, मौत ....

- जवान के शव का तीन डॉक्टरों के बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम - SMO 

- पुलिस ने परिजनों के बयान पर BNS की धारा 194 की कार्यवाही -- DSP  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला माडर्न जेल में देर रात एक CRPF के हेड कांस्टेबल की उसकी सर्विस राइफल से गोली चलने से मौत होने की खबर है। घटना के बाद मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवग्रह रखवा दिया गया है। इसकी पुष्टि डीएसपी सबडिवीजन हरप्रीत सिंह ने करते हुए बताया कि जवान किसी निजी मामले को परेशान रहता था। पारिवारिक सदस्यों की बयान के बाद BNS की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जा रही है।   

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार CRPF के हेड कांस्टेबल अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल वासी झुंझुन राजस्थान काफी समय से कपूरथला माडर्न जेल में तैनात था। कल रात ड्यूटी दौरान उक्त हेड कांस्टेबल की सर्विस राइफल से अचानक गोली चल गई। जिसमे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद जेल प्रबंधन की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने जवान अनिल कुमार के शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया गया है।  

वहीँ सिविल अस्पताल के SMO डॉ संदीप धवन ने बताया कि देर रात एक CRPF जवान अनिल कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए आय था। जिसका आज तीन डॉक्टरों के बोर्ड दवारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बोर्ड में डॉ. हरप्रीत मोमी, डॉ अमनजोत और डॉ राजेश चंद्र शामिल है। SMO डॉ संदीप धवन ने यह भी बताया कि मृतक के गोली गर्दन से ऊपर सिर की तरफ लगी है। 

दूसरी तरफ डीएसपी सबडिवीजन हरप्रीत सिंह ने बताया कि CRPF जवान के परिजनों के बयान के कलम बंद कर BNS की धारा 194 की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। 

No comments