कपूरथला पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को किया काबू , 31 ग्राम नशा बरामद ....
- आरोपी महिला के खिलाफ थाना सुभानपुर में NDPS की धाराओं के तहत FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के थाना सुभानपुर पुलिस ने अपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहीम के दौरान एक महिला नशा तस्कर को काबू किया है। जिसके पास से 5 ग्राम हेरोइन तथा 26. 26 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI दविंदरपाल ने करते हुए बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ थाना सुभानपुर में NDPS एक्ट की धाराओं के तहत FIR दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। आज आरोपी महिला तस्कर को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जायगी।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना सुभानपुर SHO सब इंस्पेक्टर कवंरजीत सिंह की निगरानी में ASI दविंदर पाल अपनी पुलिस पार्टी सहित आपराधिक तत्वों की तलाश में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान गांव लक्खण खोले की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसको शक के आधार पर रोक कर पूछताछ की गई। तो महिला की पहचान जागीर कौर पत्नी किशन सिंह वासी गांव लक्खण खोले के रूप में हुई है। ASI दविंदर पाल ने बताया कि महिला पुलिस कर्मिओ दवारा काबू की गई आरोपी महिला की तलशी दौरान उससे 5 ग्राम हैरोइन तथा 26. 26 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ है।
फिलहाल आरोपी महिला तस्कर के खिलाफ थाना सुभानपुर में केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है। वहीँ आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी। ताकि नशे की सप्लाई चैन बारे पता लगाया जा सके।
No comments