कपूरथला CIA टीम ने बाइक चोर गेंग के 3 चोर किए काबू , 10 चोरी की बाइक बरामद .....
- आरोपियों पर थाना सदर में FIR दर्ज, दो आरोपिओ पर पहले भी है कई चोरी के मामले दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला सीआईए स्टाफ की टीम ने गश्त के दौरान गांव राजापुर के नजदीक तीन बाइक चोरों को काबू किया है। जिनके पास से 10 चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। इसका खुलासा एसपी -डी सरबजीत राय ने करते हुए बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में BNS की विभिन्न धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। वहीँ आरोपिओ से गंभीरता से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि काबू किए गए आरोपियों पर पहले भी कई चोरी के मामले दर्ज है।
एसपी-डी सरबजीत राय ने एक वार्ता के दौरान बताया कि सीआईए स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर जरनैल सिंह की निगरानी में एएसआई कुलदीप सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित गांव राजापुर के नजदीक गश्त कर रहे थे। इसी दौरान शक के आधार पर तीन युवको को काबू किया। जिसकी पहचान नवजोत सिंह पुत्र अवतार सिंह वसी गांव नूरपुर राजपूता, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र हरचरण सिंह वासी नडाला तथा विकास हंस पुत्र लाडी वासी रायपुर अराइयां के टूर पर हुई है। इसको तीन चोरी की बाइक सहित काबू किया गया है। जिनके खिलाफ थाना सदर में FIR नंबर 93 BNS की धाराओं के तहत दर्ज कर लिया गया है।
एसपी-डी सरबजीत राय ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेहि पर 5 स्प्लेंडर बाइक एक पलटीना बाईक तथा एक एक्टिवा और बरामद की गई है।
उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी नवजोत सिंह के खिलाफ पहले भी चोरी के 4 केस विभिन्न थानों में दर्ज है। और आरोपी गुरप्रीत सिंह के खिलाफ थाना सुभानपुर में एक चोरी का मामला दर्ज है। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ताकि रिमांड के दौरान पूछताछ में कई और चोरी की वारदात के खुलासे होने की उम्मीद है।
No comments