कपूरथला में एक स्वीट्स शॉप से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की नगदी उड़ाई .....
- दुकान पर दूध सप्लाई करने वालों को देने के लिए रखे थे सवा लाख रुपए
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के अमृतसर रोड पर स्थित एक स्वीट्स शॉप पर सुबह सवेरे अज्ञात चोरों द्वारा गल्ले में पड़ी लाखों रुपए की नगदी चोरी करने की घटना घटी है। घटना का तब पता चला जब दुकान मालिक सुबह 6 बजे दुकान खोलने पहुंचे। चोरी की इस घटना सबंधी थाना -2 अर्बन एस्टेट की पुलिस को सूचित कर दिया गया है।
स्वीट्स शॉप के मालिक ने बताया कि सुबह 6 बजे जब दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का गल्ला खुला पड़ा हुआ था। चोरों द्वारा गल्ले में पड़ी सवा लाख रुपए की नगदी चोरी कर ली गई। उन्होंने बताया कि सुबह सुबह दूध लेकर दूध वाले आते है उनकों पैमेंट करनी होती है। जिस कारण नगदी दुकान में रखी हुई थी।
बता दे की चोर इतने शातिर थे कि उनकों पता था दुकान के भीतर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए है। उन्होंने पहले बिजली व जनरेटर का कनैक्शन काट दिया और लाइट गुल हो गई। फिर आराम से वह दुकान के पिछले दरवाजे की ओर से दाखिल हुए। जहां पर एक तरफ सीसीटीवी कैमरें को लगे हुए सभी कनैक्शन निकाल दिए गए ताकि वह कैमरों में ना आ सके। इसके बाद चोर गल्ले में से नगदी उड़ा ले गए।
No comments