कपूरथला RCF में चैक गणराज्य से उच्चसतरीय प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा ....
- कोच निर्माण के विभिन्न पहलूओं पर हुृई गहन चर्चा
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला RCF में आज चैकगणराज्य से एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने दौरा किया। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई एसोसिएशन ऑफ चैक रेलवे इंडस्ट्री की महानिदेशक श्रीमती मैरी वोपालेंस्का ने की। इस यात्रा का उद्देश्य रेल क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा करना, अधिक तालमेल स्थापित करना तथा अधिक व्यावहारिक परिणाम प्राप्त करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देना था।
RCF में उनके आगमन पर एक विशेष इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया गया जिसमें रेल डिब्बा कारखाना में बनाए जा रहे डिब्बों के उत्पादन से संबंधित एक प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त इस सत्र में कोच निर्माण के विभिन्न पहलूओं पर गहन चर्चा की गई जिसमें रेल डिब्बा कारखाना के महाप्रबंधक मंजुल माथुर तथा अन्य विभागाध्यक्षों ने भाग लिया। इस अवसर पर चैक प्रतिनिधिमंडल द्वारा भी एक प्रस्तुति दी गई।
प्रतिनिधिमंडल ने RCF में वर्कशाप का दौरा भी किया जहॉं पर उसने विभिन्न प्रकार के रेल डिब्बों के निर्माण में विशेष रूचि दिखलाई।















No comments