कपूरथला पुलिस ने एक महिला सहित तीन लुटेरों को किया काबू .....
- दातर दिखाकर लोगों से करते थे लूटपाट, एक बाइक, दातर और एक साइकिल बरामद
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला की सबडिवीजन फगवाड़ा में लवली यूनिवर्सिटी के नजदीक राहगीरों को हथियार दिखाकर लूटपाट करने वाले महिला सहित तीन लुटेरों को पुलिस ने काबू किया है। जिनके खिलाफ थाना सतनामपुरा में FIR भी दर्ज की गई है। इसकी पुष्टि SHO सतनामपुरा गौरव धीर ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों से एक बाइक, लोहे की दातर, एक साइकिल तथा 1000 नगदी बरामद हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित दीपक कुमार पुत्र शंकर दास वासी बिहार हाल वासी गांव राणो पंच हरदासपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ LPU के मैन गेट के नजदीक स्टूडेंट अड्डा रेस्टोरेंट नाम से दुकान करता है। 26 मई को रात लगभग 8:30 बजे अपनी दुकान संभाल कर वह साइकिल पर अपने कमरे की तरफ जा रहा था। जब वह हरदासपुर रोड पर पहुंचा तो एक बाइक पर दो लड़के और एक महिला सामने आई।
जिसमे से महिला और एक युवक ने बाइक से उतर कर उसके पास आए और बाइक पर बैठा युवक उसकी आंखों में बाइक की लाइट डालने लगा। ताकि उसे कुछ दिखाई न दे। महिला और एक युवक ने उसको दातर दिखाकर उसकी साइकिल और झोला चीन लिया। झोले में करीब 37000 लगदी और कुछ खाने पीने का सामान था। तीनो लुटेरे घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
पीड़ित दीपक कुमार की शिकायत पर थाना सतनामपुरा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। जिसके तहत जांच अधिकारी ASI मंजीत सिंह ने तीन आरोपिओ को काबू किया है जिनकी पहचान मनजोत सिंह पुत्र गूरदेव सिंह वासी गांव माधोपुर, आकाश हंस उर्फ़ साहिल पुत्र तिलक राज वाशी रानीपुर राजपूतां फगवाड़ा तथा अनु पत्नी गुरप्रीत वासी गांव माधोपुर को गिरफ्तार किया है।
आरोपिओ के पास से 1000 की नगदी, एक साइकिल, एक लोहे का दातर तथा वारदात करते समय उपयोग किया गया बाइक ( PB -08-EP -8110 ) बरामद किया। उन्होंने यह भी बताया कि तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड भी हासिल किया है।















No comments