ब्रेकिंग न्यूज़

Breaking ---- कपूरथला में शॉर्ट सर्किट से एक ऑफिस में लगी आग, रेस्क्यू जारी ...

 - फायर ब्रिगेड की टीम में मौके पर पहुंच रेस्क्यू चला आग पर किया काबू, पड़ोसी दुकानदारों ने अग्निशमन सिलेंडर से आग बुझाने का किया प्रयास  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के जामा मस्जिद कॉम्प्लेक्स में एक  ऑफिस के बाहरी हिस्से में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की खबर है। आग लगते देख आसपास के दुकानदारों में अग्नि शमन सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया और तुरंत फायर बिर्गेड को सूचित किया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर बिर्गेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर आग पर काबू पाया गया है। 

जानकारी अनुसार दोपहर लगभग 12 बजे जामा मस्जिद कॉम्प्लेक्स में एक निजी ऑफिस के बाहर से गुजर रही बिजली की तारों में अचानक शार्ट सर्किट की वजह से स्पार्किंग हुई, जिससे उक्त ऑफिस के साइनबोर्ड और बाहरी हिस्से में आपकी लपटे उठने लगी। 

हालाँकि आग लगी देख आसपास उसके दुकानदारो ने अग्निशमन सिलेंडर की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। और दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड को भी सूचना दे दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। और आग को बढ़ने से रोक लिया गया। और आसपास की अन्य दुकानों में कोई नुकसान नहीं हुआ है। 

No comments