ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के एक घर में खड़ी एक्टिवा चोरी, FIR दर्ज ....

- सिटी थाना पुलिस चोर की तलाश कर रही  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के मोहल्ला सूदां शेखूपुर में एक घर से एक्टिवा चोरी होने की खबर है। पीड़ित की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस चोर की तलाश में जुटी हुई है। घर के आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले जा रहे है।  

अमरीक सिंह वासी मोहल्ला सूदां शेखूपुर ने बताया कि बीती रात करीब 8:15 बजे वह अपने खेतों से एक्टिवा नंबर PB-09AN-0199 पर सवार होकर घर आया था। उसने एक्टिवा घर के बरामदे में खड़ी कर कमरे में चला गया। घर का बरामदा काफी खुला है और घर के कमरे मेन गेट से काफी दूर है।  

कुछ समय बाद जब वह कमरे से बाहर आया तो देखा कि उसकी स्कूटी अपनी जगह पर नहीं थी। जिसे कोई अज्ञात चोर घर में दाखिल होकर चोरी करके ले गया था। उसने अपने तौर पर चोर की काफी तलाश की। मगर कोई सुराग नहीं मिला। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत थाना सिटी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। 

No comments