कपूरथला में बिजली ट्रांसफार्मर से तेल, तांबा, स्टार्टर चोरी करने वाले गिरोह के दो चोर काबू, FIR दर्ज ....
- गिरोह के दो सदस्य हुए फरार, आरोपिओ पर पहले भी है मामले दर्ज
- खेतो में मोटरों की चोरी की हुई तारो से तांबा निकालते हुये जनता ने किया था काबू , एक दिन का पुलिस रिमांड
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के गांव पाजियां में लोगों ने आसपास के गांवों में किसानों के खेतों में लगे बिजली ट्रांसफार्मर से तेल, तांबा, स्टार्टर व अन्य सामान चोरी करने वाले दो चोरों को काबू किया है। जोकि गांव पाजियां में मोटरों की तारें चोरी कर उसे आग लगाकर उसमें से तांबा निकाल रहे थे। जबकि उनके दो साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए है। दोनों चोरो को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। वहीँ मोठावली पुलिस ने चारों के खिलाफ धारा 457, 380 IPC के तहत FIR दर्ज कर फरार हुए दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
जाँच अधिकारी ASI दविंदर पाल शर्मा ने बताया कि काबू किये चोरों ने माना कि उनका एक गिरोह है। जोकि किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मर से तेल, तांबा, तारे व स्टार्टर चोरी करते है। वहीँ दोनों आरोपिओ को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस रिमांड दौरान आरोपियों से और भी कई खुलासें होने की संभावना है।
ASI दविंदर पाल शर्मा ने बताया कि चोरो ने खुलासा कि उन्होंने आसपास के क्षेत्र में काफी किसानों की मोटरों की तारें, स्टार्टर व बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी किया है। गांव निवासियों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मोठांवाल चौंकी पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और दोनों चोरों को हिरासत में लिया। पकड़े गए चोरों के कब्जे से दो तेजधार दातर, प्लैटीना मोटरसाइकिल, तारों से निकाला हुआ तांबा, एक हथौड़ा, टॉर्च, चाकू व एक बोतल ट्रांसफार्मर का तेल बरामद हुआ है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार गुरकीरत सिंह वासी गांव पाजियां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी का काम करता है। मेरे पिता की 4 किल्ले जमीन गांव पाजियां में है। इसके अलावा पिता ने 4 किल्ले जमीन सूबा सिंह पुत्र साधू सिंह वासी गांव पाजियां से ठेके पर ली हुई है। जिस पर भी वह अपने पिता के साथ खेती करता है।
बीते दिन वह जरनैल सिंह व गुरविंदर सिंह वासी गांव पाजियां के साथ जमीन में चक्कर लगाने गया तो देखा कि जमीन के समीप दो व्यक्ति मोटरों की तारें चोरी कर उसे आग लगाकर उसमें से तांबा निकाल रहे थे। उसने तुरंत गांव वासियों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर जरनैल सिंह, सवरण सिंह, कुलदीप सिंह, जगदीश सिंह, सतनाम सिंह निवासी गांव पाजियां व गुरप्रीत सिंह निवासी गांव कमालपुर मोठांवाल आ गए। तभी उन्होंने बिजली की मोटर की तारों को आग लगाकर तांबा निकाल रहे दो लोगों को काबू कर लिया।
जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम आकाशदीप सिंह उर्फ अंबू वासी गांव नानो मल्लिया व हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर वासी गांव कमालपुर मोठांवाल बताया। पकड़े गए चोरों ने बताया कि उन्होंने इलाके के काफी किसानों की मोटरों की तारें, स्टार्टर व बिजली ट्रांसफार्मरों से तेल भी चोरी किया है। उनके साथ परमेश्वर सिंह व काला निवासी गांव लाटियांवाल भी चोरी की वारदातों में शामिल है। जोकि मौके पर लोग एकत्रित होते देख भाग गए है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मोठांवाल चौंकी इंचार्ज ASI दविंदरपाल पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और चोरों को हिरासत में ले लिया। जिनके कब्जे से पुलिस टीम को दो तेजधार दातर, प्लैटीना बाइक नंबर PB-09-AK-9761, तारों से निकाला हुआ तांबा, एक हथौड़ा, टॉर्च, चाकू व एक बोतल ट्रांसफार्मर का तेल बरामद हुआ। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ थाना सुल्तानपुर लोधी में धारा 457, 380 IPC के तहत FIR दर्ज कर फरार हुए दो अन्य आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
चौंकी इंचार्ज दविंदरपाल ने बताया कि पकड़े गए चोरों को माननीय अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड मांगा गया था। मगर माननीय अदालत की ओर से एक दिन का पुलिस रिमांड दिया है। पुलिस रिमांड दौरान आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी और फरार हुए उनके साथियों के ठिकानों का पता लगाया जाएगा। संभावना है कि आरोपियों से और भी कई अहम खुलासें हो सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी एक-एक मामला दर्ज है। वहीं फरार हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ भी कई चोरी के मुकद्दमें दर्ज है।
















No comments