कपूरथला प्रशासन मतगड़ना के लिए तैयार --- कल शुरू होगी गिनती, पढ़े कब .. ?
- DC पांचाल ने तैयारियों का जायजा ले कर अधिकारियों से की वार्ता, सुबह 8 बजे से होगी काउंटिंग
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला के विरसा विहार में स्थापित किये गए मतगड़ना केंद्रों के प्रबंधों का जायज़ा आज DC अमित कुमार पांचाल ने लिया है। जहां कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती कल 4 जून को होनी है।
DC अमित कुमार पांचाल ने स्ट्रांग रूम में सुरक्षा और अन्य प्रबंधों का जायज़ा लेते हुए कहा कि खडूर साहिब लोकसभा क्षेत्र में कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी विधानसभा क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती 4 जून मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू होगी। वहीँ वोटों की गिनती प्रक्रिया को सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए सिविल एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं।
DC ने यह भी कहा कि गिनती केंद्रों में हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए पूरा कॉम्प्लेक्स पहले से ही CCTV कैमरों की निगरानी में है। उन्होंने कहा कि वोटिंग मशीनों को सुरक्षित रख लिया गया है। और कपूरथला जिले के दो अन्य विधानसभा क्षेत्रों भुलत्थ और फगवाड़ा की गिनती होशियारपुर में निर्धारित स्थान पर होगी।
DC पांचाल ने कहा कि अमन-कानून की स्थिति को सुनिश्चित करने के लिए गिनती केंद्र के बाहर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। इस दौरान उन्होंने गिनती केंद्र में बनाये गये मीडिया सेंटर का भी दौरा किया, जहां हर राउंड के नतीजे मीडिया को दिये जायेंगे। उन्होंने सिविल और पुलिस प्रशासन के संबंधित अधिकारियों को पूरी गिनती प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बता दे कि दोनों हलकों के लिए गिनती के 14 राउंड होंगी। इस अवसर पर ADC शिखा भगत, SDM कपूरथला इरविन कौर, सुल्तानपुर लोधी SDM जसप्रीत सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
















No comments