ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में मेले दौरान लावारिस मिला मोबाइल पुलिस ने मालिक तक पहुंचाया ....

- मोबाइल मालिक ने कर्मिओ का आभार व्यक्त किया  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के गांव शेखूपुर में ऐतिहासिक माता श्री भद्रकाली मंदिर में मेले के दौरान पुलिस कर्मचारियों को लावारिस मिला है। जिसको पुलिस कर्मचारियों ने मालिक की पहचान कर मोबाइल को मालिक के सुपुर्द कर दिया है।  

सिटी थाना अर्बन एस्टेट में तैनात HC अमरीक सिंह व कांस्टेबल गुरजीत सिंह ने बताया कि गांव शेखुपुर में आयोजित 77 वें मेले के दौरान वह साथी कर्मिओ के साथ ड्यूटी पर तैनात थे। तभी एक लावारिस मोबाइल उन्हें मिला। जिसके बाद उन्होंने मोबाइल मालिक को ढूंढने का प्रयास किया। और मोबाइल के मालिक पहचान कर सचिन कुमार वासी खेड़ा दोना को सौंप दिया है।  

वहीं दूसरी तरफ गुम हुए मोबाइल को पुलिस कर्मियों द्वारा सुपुर्द करने के बाद सचिन कुमार ने सभी कर्मिओ का आभार व्यक्त किया है।  

No comments