कपूरथला की बेटी CISF कर्मी पर BJP सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने का आरोप ...
- भाई किसान नेता, कपूरथला जिले का संगठन सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहा
खबरनामा इंडिया बबलू। पंजाब
बॉलीवुड अभिनेत्री और भाजपा की संसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारने वाली CIFS की महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर कपूरथला की बेटी है। बताया जा रहा है कि कुलविंदर कौर की शादी लगभग 6 वर्ष पहले जम्मू में हुई थी।
वहीँ जानकारी अनुसार उसका भाई शेर सिंह महिवाल वासी गांव महिवाल किसान नेता है और किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के कपूरथला से संगठन सचिव की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं।
इसकी पुष्टि उसके भाई शेर सिंह महिवाल ने भी की है। उनके भाई शेर सिंह ने कहा कि अभी हमें पूरे मामले का पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया?। कुलविंदर से बात करने के बाद ही मैं कुछ कह सकता हूं। वह करीब 2 साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं।
उन्होंने कहा कि मैं सरवण पंधेर और सतनाम पन्नू की किसान मजदूर संघर्ष कमेटी से जुड़ा हुआ हूं। कुलविंदर के पति भी CISF में हैं। उसके 2 छोटे बच्चे (बेटा-बेटी) हैं।
No comments