ब्रेकिंग न्यूज़

कंगना रानोत को थप्पड़ मारने के मामले में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने दी चेतावनी ... ??

- कुलविंदर कौर ने कंगना के बयानों से आहत होकर ऐसा किया 

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला, पंजाब    

चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर BJP की संसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को CISF की महिला कर्मी द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने सरकार को चेतावनी दी है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि कुलविंदर कौर को गिरफ्तार किया गया है और उसके बच्चो और पति भी नहीं मिल रहे है। कुलविंदर कौर ने कंगना के बयानों से आहत होकर ऐसा किया है। जिसकी जाँच होनी चाहिए। सरकार अगर उस पर कोई कार्रवाई करती है तो किसान मजदूर संघर्ष कमेटी इसका डट कर विरोध करेगी। 

बता दे कि बीते दिवस चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान BJP सांसद कंगना रनौत तथा CISF की महिला कर्मी कुलविंदर कौर की बहस के बाद कुलविंदर कौर द्वारा कंगना को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था। इसके बाद महिला कर्मचारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। बता दें कि CISF की महिला कर्मी कुलविंदर कौर कपूरथला से संबंधित है। तथा उसका भाई शेर सिंह महिवाल एक किसान नेता भी है। 

किसान मजदूरी संघर्ष कमेटी के प्रदेश सचिव सरवन सिंह पंधेर ने एक वीडियो जारी कर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कुलविंदर कौर के बच्चे तथा उसका पति कहां है इसके बारे में भी उन्हें नहीं पता लग रहा है। और सरकार संबंध में कोई स्पष्ट भी नहीं कर रही है। 

उन्होंने इस घटना को कंगना के बयान की प्रतिक्रिया बताया है। और कंगना के बयान से आहत होकर कुलविंदर कौर दवारा ऐसा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि मिडिया से मिल रही खबरों के अनुसार इस दौरान कंगना रनौत की तरफ से भी कुछ गलत शब्दों का उपयोग किया गया है। पंधेर ने इस मामले की गंभीरता से जांच किये जाने की मांग की है। ताकि स्पष्ट स्थिति पता लग सके।  

उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि अगर सरकार कुलविंदर कौर के खिलाफ कोई एक्शन लेती है। तो किसान मजदूर संघर्ष कमेटी इसका डटकर विरोध करेगी और धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। 

No comments