ब्रेकिंग न्यूज़

फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे लगी ग्रिल से जा टकराई, 3 गंभीर घायल ....

कार को ग्रिल से निकालने का प्रयास जारी, पुलिस टीम जाँच में जुटी  

खबरनामा इंडिया बबलू। जालंधर    

पंजाब के जिला जालंधर के नजदीक सनौर पुल पर एक फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे लगी ग्रिल से टकराने की खबर है। इस हादसे में 3 लोगो के गंभीर घायल हुए है और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को काफी देर तक मशक्कत करने के बाद बाहर निकाला गया है।  

बताया जा रहा है कि कार में 3 से 4 लोग सवार थे। हालांकि सूत्रों की माने तो उक्त कार में सवार लोग किसी सूफी गायक के करीबी है। घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। अच्छी बात यह रही कि हादसे के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है।  

घटना की सूचना मिलते ही सबंधित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के दौरान ग्रिल में फंसी कार को निकालने के लिए क्रेन और गैस कटर मशीन बुलाई गई है। जिसकी मदद से कार को ग्रिल से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।  

No comments