ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला बस स्टैंड पर एक बुजुर्ग की खंभे से बांधकर लोगों ने की पिटाई, वीडियो वायरल ...

- बुजुर्ग पर छोटी बच्ची को गलत इशारे करने का आरोप  

- सिटी थाना -2 के जांच अधिकारी ने कहा -- उनके पहुंचने से पहले मामला निपट गया था  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला के बस स्टैंड परिसर में आज दोपहर एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुछ लोगों ने खंबे से बांधकर पिटाई करने की खबर है। जिसकी विडिओ भी वायरल हुई है। बुजुर्ग पर आरोप लगाया गया है कि उसने किसी छोटी बच्ची को गलत इशारे किए हैं। और पैसे का लालच देकर साथ चलने का बच्ची को कह रहा था। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने छित्तर परेड कर सिटी थाना -2 पुलिस को सूचित किया। दूसरी तरफ ड्यूटी अफसर ASI मंगल सिंह ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही मामला निपट गया था।   

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर बस स्टैंड परिसर में एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुछ लोगों ने पकड़ कर खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस घटना की वायरल हुई वीडियो में उसपर बच्ची को गलत इशारे करने और बच्ची को पैसे का लालच देकर साथ चलने बारे कहने के आरोप लगाए जा रहे है। वही सूत्रों की माने तो उक्त बुजुर्ग मेंटली रिटायर्ड बताया जा रह है।  

सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट के जांच अधिकारी ASI मंगल सिंह ने बताया कि उनके पहुंचने से पहले ही मामला निपट गया था। मोके से जानकारी मिली है कि परिवार के अनुसार बुजुर्ग व्यक्ति दिमागी तौर पर कमजोर है। उसके परिवार वालो ने मोके पर पहुँच लोगो से माफी मांगी और उसे घर ले गए हैं।  

No comments