ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने एक नशा तस्कर किया काबू, एक किलो गांजा बरामद ...

- नशा तस्कर को काबू कर FIR दर्ज, अदालत ने दिया एक दिन का पुलिस रिमांड  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला की सब-डिवीजन फगवाड़ा के थाना सतनामपुरा पुलिस ने आपराधिक तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के दौरान एक नशा तस्कर को काबू किया है। जिसके पास से 1 किलो गांजा बरामद हुआ है। इसकी पुष्टि सतनामपुरा थाना के जांच अधिकारी ASI दर्शन सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी तस्कर के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत थाना सतनामपुरा में FIR दर्ज कर ली गई है। तथा आज माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड भी मिला है। जिस दौरान पूछताछ में कई अहम खुलासे होने के आसार है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ASI दर्शन सिंह पुलिस पार्टी के साथ अपराधिक तत्वों की तलाश में ग्रस्त कर रहे थे। इसी दौरान जन वह गांव सपरोड़ के नजदीक पहुंचे तो एक युवक आता दिखाई दिया। जो कि पुलिस पार्टी को देख हाथ में पकड़ा एक लिफाफा सड़क किनारे फेंक कर वापिस भागने लगा। तो पुलिस पार्टी की मदद से उसको काबू किया गया। और फेंके गए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमे से एक किलो गांजा बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान विश्वनाथ उर्फ विपिन पुत्र जय सिंह वासी नारायणपुर उत्तर प्रदेश, हलवासी गांव सपरोड़ फगवाड़ा के रूप में हुई है। 

जांच अधिकारी ASI दर्शन सिंह ने यह भी बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सतरामपुरा में NDPS एक्ट की धारा के तहत FIR दर्ज कर ली गई है। और माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड मिला है। 

No comments