ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में युवक पर गोली चलाने वाले पुलिस कर्मी सहित 2 गिरफ्तार, 2 फरार ....

- आरोपी लंबे समय से जालंधर पुलिस लाइन से चल रहा गैर-हाजिर  

- वारदात में इस्तेमाल कार व आरोपी की वर्दी भी बरामद  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

 

कपूरथला की सब डिवीज़न सुल्तानपुर लोधी में पुलिस ने गांव लाटियांवाल से वाया तलवंडी माधो मोठांवाल रोड पर बाइक सवार तीन युवकों को घेर कर तलाशी लेने दौरान हुई बहसबाजी के बाद पिस्तौल से गोली चला कर एक युवक को घायल करने के मामले में एक पुलिस कर्मी सहित दो आरोपियों को काबू करने का दावा जिला पुलिस ने किया है। हालाँकि आरोपिओ के दो साथी अभी फरार है। 

सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने काबू किये गए आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई कार व एक आरोपी की वर्दी भी बरामद कर ली है। वहीँ फरार हुए अन्य दो आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। 

DSP बबनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में कुलबीर सिंह उर्फ मिट्‌ठू वासी गांव लाटियांवाल ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। बीते दिन वह सेवा सिंह उर्फ बिल्ला व गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव लाटियांवाल के साथ बाइक पर गांव से वाया तलवंडी माधो मोठांवाल को आ रहे थे। दोपहर करीब 12:50 बजे रास्ते में पल्सर बाइक पर तीन युवकों ने उन्हें रोक लिया। जिनमें से एक युवक ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी। दो सिविल वर्दी में थे। तीनों खुद को पुलिस कर्मी बता रहे थे। वर्दी पहने युवक ने हम तीनों की तलाशी ली थी।  

जब उनसे पूछा गया कि वह किस थाने में तैनात है तो वर्दी पहने युवक ने कहा कि उसका नाम जतिंदर सिंह उर्फ विक्की वासी गांव कौलपुर है और वह CIA जालंधर में तैनात है। जबकि सिविल वर्दी में मौजूद युवकों ने अपना नाम संदीप सिंह उर्फ सीपा वासी गांव कौलपुर व गोपी वासी कच्ची सरां जालंधर बताया। तलाशी दौरान  सेवा सिंह उर्फ बिल्ला की उनसे बहसबाजी हो गई। जिसके बाद गोपी नामक युवक ने पिस्तौल निकाल कर सेवा सिंह पर गोली चला दी। जिस कारण वह घायल हो गया और उसे तुरंत निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने तुरंत आरोपियों पर केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। 

DSP के अनुसार पुलिस ने केस दर्ज कर वि​भिन्न टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरु की। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर जतिंदर सिंह उर्फ विक्की वासी गांव कौलपुर व जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी वासी गांव कोटला को गिरफ्तार किया है।  

उन्होंने बताया कि वारदात के समय तीनों आरोपियों के साथ आरोपी जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी भी मौजूद था और हमलावर बाइक व कार पर आए थे। आरोपी जतिंदर सिंह उर्फ विक्की लंबे समय से पुलिस लाइन जालंधर कमिश्नरेट से गैरहाजिर चला रहा था। वह बुरी संगत में पड़ गया था और इस तरह की वारदात को अंजाम देने लगा। उन्होंने बताया कि फरार चल रहे आरोपियों संदीप सिंह उर्फ सीपा वासी गांव कौलपुर व गोपी वासी कच्ची सरां जालंधर को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

No comments