RCFEU ने देशव्यापी आम हड़ताल व भारत बंद दौरान किया यह काम ... ???
- सार्वजनिक क्षेत्र के अदारों का निजीकरण बर्दाश्त नहीं करेंगे -- सर्वजीत सिंह
- पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष को तेज करेंगे -- अमरीक सिंह
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कर्मचारी, किसानों, मजदूरों, नौजवानों, विद्यार्थियों, आदिवासियों व देश के आमजन की हो रही बेतहाशा लूट के विरोध, नई भर्ती, छोटे एवं मध्य वर्ग के किसानों का कर्ज माफी, देश के सार्वजनिक क्षेत्र के निगमीकरण / निजीकरण पर पूर्णत रोक, रेलवे, रक्षा, बिजली इत्यादि में बेतहाशा आउटसोर्सिंग पर रोक, (PPP) पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप, फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (एफडीआई) को रद्द करने, सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारण करने, नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, 60 वर्ष आयु के बाद सभी के लिए पेंशन का प्रावधान करने, जल-जंगल-जमीन की अंधी लूट बंद करने, चार लेबर कोड को निरस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर देश की तमाम केंद्रीय ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा देशव्यापी आम हड़ताल व भारत बंद के समर्थन में RCF एम्पलाइज यूनियन द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चौक पर रोष प्रदर्शन किया गया।
इंडियन रेलवे इंप्लाइज फेडरेशन व RCF एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री सर्वजीत सिंह ने कहा कि रेलवे की मान्यता प्राप्त फेडरेशनों ने भारत सरकार से संधि कर देशव्यापी आम हड़ताल से दूरी बना ली है। लेकिन हम इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन व ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियन की तरफ से पुरी रेलवे में जगह-जगह रोष प्रदर्शन, रैली तथा धरना इत्यादि करके हड़ताल व भारत बंद का पूर्ण रूप में समर्थन करते हैं, क्योंकि देश की सरकार ने पूंजीपतियों के आगे पूरी तरह नतमस्तक होकर देश के सार्वजनिक क्षेत्र को बड़ी तेजी से ठेकेदारी, आउटसोर्सिंग, एफडीआई, पीपीपी इत्यादि के माध्यम से निगमीकरण / निजीकरण कर रही है।
रेलवे में लंबे समय से खाली पड़े लगभग 3 लाख 50 हजार पदों पर भर्ती करने के नाम पर बेरोजगार नौजवानों के साथ बड़ा भदा मजाक किया जा रहा है, कोच बनाने की अंधी दौड़ में सेफ्टी कार्यों को भी आउटसोर्स किया गया है, ठेकेदार व प्रशासन आपस में मिलकर लेबर का जबर्दस्त आर्थिक शोषण कर रहे हैं, घटिया किस्म की सामग्री व मशीनरी की खरीद कर देश की अमूल्य संपत्ति की लूट एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है। सिंह ने कहा कि आरसीएफ के जनरल मैनेजर की दूर दृष्टि देखिए की कारखाने व कॉलोनी को बाहर से चमकाया जा रहा है तथा अंदर ही अंदर घुन की तरह खोखला किया जा रहा है, जो अब बर्दाश्त के बाहर है।
RCF एम्पलाइज यूनियन व फ्रंट अगेंस्ट NPS इन रेलवे के केंद्रीय अध्यक्ष अमरीक सिंह ने कहा कि आम हड़ताल का मुख्य मुद्दा पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली भी है जिसके लिए इंडियन रेलवे एम्पलाइज फेडरेशन, RCFEU व फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे NMOPS के साथ मिलकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं। और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती हम चैन से नहीं बैठेंगे।
अमरीक सिंह ने कहा कि शेयर मार्केट के जरिए हमारे खून पसीने की कमाई की जबरदस्त धांधली की जा रही है क्योंकि वर्ष 2023 में शेयर मार्केट का रिटर्न लगभग 20प्रतिशत रहा जबकि नई पेंशन स्कीम का रिटर्न मात्र 9 से 12प्रतिशत रहा, जिससे स्पष्ट है कि किस तरह हमारी गाड़ी कमाई को दीमक की तरह चट कर हमें चुना लगाया जा रहा है।
RCFEU के कार्यकारी अध्यक्ष दर्शन लाल ने कहा कि सरकार की धकेशाही तथा दमनकारी नीतियों का एकता के साथ ही जवाब दिया जा सकता है। इसलिए समय की अहमियत को मद्देनज़र रखते हुए हम आज केंद्रीय ट्रेड यूनियन व संयुक्त किसान मोर्चे की देशव्यापी हड़ताल व भारत बंद का समर्थन कर रहे हैं।

















No comments