ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में प्रदर्शनकारिओ ने बैंक, शराब के ठेके तथा डोमिनो पिज़्ज़ा शॉप को करवाया बंद ...

- डोमिनो पिज़्ज़ा के ऑर्डर भी कार्रवाए कैंसिल    

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ किए जा रहे संघर्ष के चलते आज भारत बंद के दौरान प्रदर्शनकारी किसानों तथा उनके समर्थनों ने बाद दोपहर शहर का चक्कर लगाते हुए जहां केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। वहीं शहर में खुले कुछ बैंक, शराब के ठेको तथा डोमिनो पिज़्ज़ा शॉप को बंद करवाया गया है। 

जानकारी अनुसार किसानों के द्वारा बंद के आहवाहन के बाद जहां शहर की अमूमन दुकान बंद है। और कपूरथला के डीसी चौक पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा था। इसी बीच कुछ किसानों के समर्थक शहर का चक्कर लगाकर खुली दुकानों को बंद करवा रहे थे।  

इसी क्रम में प्रदर्शनकारियों द्वारा कुछ बैंकों तथा शराब के टेक को बंद करवाया गया। वही सुलतानपुर लोधी रोड पर डोमिनो पिज़्ज़ा पर पहुंचकर उसे बंद करवाया और ग्राहकों के पेंडिंग पड़े ऑर्डर को भी कैंसिल करवाया गया है। किसान नेताओं ने सिंधु बॉर्डर पर एक बुजुर्ग किसान की मौत के पर जहां दुख व्यक्त किया है।  वही हरियाणा सरकार द्वारा संघर्षकारी किसानों पर अश्रु गैस तथा प्लास्टिक की गोलियां चलाई जाने की निंदा की है।

No comments