ब्रेकिंग न्यूज़

स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता --- विजेताओ को दिए स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक,....

- सुपनदीप सिंह, गौरी विज और नवजोत कौर एथलीट घोषित  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

स्प्रिंगडेल्स पब्लिक स्कूल के खेल मैदान में कक्षा 6 से 10 तक के लिए वार्षिक खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी छात्रों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। स्पोर्ट्स मीट को लेकर विद्यार्थियों और शिक्षकों में काफी उत्साह था। बादल छाए रहने के बावजूद छात्रों का मनोबल नहीं टूटा, बल्कि वे और भी उत्साहित हो गए और कार्यक्रम का आनंद लिया।  

खेलों की शुरुआत स्कूल के अध्यक्ष एडवोकेट रजत नंदा (पूर्व महासचिव जिला बार एसोसिएशन कपूरथला) द्वारा की गई। कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसिपल दीपाली नंदा के नेतृत्व में स्कूल की खेल प्रभारी करणप्रीत कौर द्वारा किया गया। सुपनदीप सिंह, गौरी विज और नवजोत कौर को उस दिन का एथलीट घोषित किया गया। उनमें से प्रत्येक ने पदक जीते। सभी विजेता विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों की माला पहनाई गई।   

प्रिंसिपल दीपाली नंदा ने सभी विजेताओं को बधाई देकर कार्यक्रम का समापन किया और भागीदारी के महत्व और खेल भावना को समझाया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सत्र 2023-24 के सफल समापन पर सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक अत्यंत प्रसन्न हुए। हरिंदर कौर, डेज़ी सूद, रजनी चोपड़ा, सरबजीत कौर, कुलबीर कौर, शुभम, पूजा सहगल, रिया और अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम के आयोजन में मदद की।   


No comments