ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला के दयालपुर में खड़ी वैन में अचानक लगी आग ....

- करतारपुर फायर बिर्गेड टीम ने रेस्क्यू कर आग पर पाया काबू   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला के जालंधर, अमृतसर हाईवे पर गांव दयालपुर के नजदीक खड़ी एक वेन में अचानक आग लगने की घटना घटी है। आग की लपटें देख आसपास के लोगों ने तुरंत पानी डालकर आग बुझाने  की कोशिश की। और सूचना मिलते ही करतारपुर फायर ब्रिगेड की टीम ने मोके पर पहुँच रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। 

जानकारी अनुसार गांव दयालपुर के सड़क किनारे खड़ी एक वैन में अचानक आग लग गई। जिसको नजदीक खड़े लोगो ने पानी डालकर भुझने का प्रयास किया वहीँ सूचना मिलने के बाद मोके पर पहुंचे करतारपुर फायर बिर्गेड के FSO जितिंदर कुमार, ड्राइवर रंजीत कुमार, फायर फाइटर दविंदर सिंह ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

गनीमत रही कि इस वैन में कोई यात्री नहीं था, और वैन का ड्राइवर वैन खड़ी कर ढाबे पर चाय पीने चला गया था। हालाँकि आग लगने के कारन का अब्भी पता नहीं लगा है।   

No comments