ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक ठेकेदार द्वारा NRI से लाखों रुपए की धोखाधड़ी, FIR दर्ज ....

- आरोपी ने कोठी का काम करवाने के बदले 25 लाख 46 हजार रुपए की ठगी   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला में NRI थाने की पुलिस ने सुल्तानपुर लोधी वासी एक NRI व्यक्ति की शिकायत पर उसी के रिश्तेदार के खिलाफ लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने NRI की कोठी में फर्श, डाउन सीलिंग व सिंगल पेंट रंग का काम करवाने के बदले रुपए हड़पने, प्लाट में बनी दुकान पर कब्जा करने और बिना उसकी मर्जी के आल्टो कार बेची है।  फिलहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। 

पुलिस को दर्ज शिकायत में रुड़ चंद वासी मुल्लाबाहा सुल्तानपुर लोधी ने बताया कि वह पिछले 20 साल से परिवार समेत इंग्लेंड में रह रहा है। उसने अपनी पुश्तैनी गांव मुल्लाबाहा में 3 मंजिली एक कोठी बनाई हुई थी। जिसमें फर्श, डाउन सीलिंग व सिंगल पेंट रंग करना बाकी था। उक्त काम को करवाने के लिए मैनें रिश्तेदार गगनदीप सिंह उर्फ मुंशी वासी मोहल्ला संतपुरा से फोन पर बात की। इस दौरान गगनदीप ने कहा कि उक्त काम को मुकम्मल करवाने में 15 लाख रुपए लगेंगे। 

कुछ दिन बाद फिर गगनदीप का फोन आया और उसने बताया कि कोठी में जो काम चल रहा है उसमें 15 लाख रुपए से अधिक खर्च आएगा। बाद में मैनें अलग-अलग तारीखों में उक्त सभी काम के पैसे उसके खाते में 36 लाख 37 हजार रुपए ट्रांसफर किए।

गगनदीप ने कहा कि वह कोठी का काम 31 दिसंबर 2021 तक मुकम्मल करवा देगा। मगर फरवरी 2022 तक भी काम मुकम्मल नहीं हुआ। मेरे बेटे जगजीत सिंह की शादी 5 फरवरी 2022 को होने के चलते अपने पास से और 6 लाख 19 हजार 500 रुपए की नगद पेमेंट देकर गगनदीप से कोठी के कुछ कमरों का काम मुकम्मल करवाया। गगनदीप सिंह ने मेरे से विदेश से पैसे मंगवा कर कोठी का काम मुकम्मल नहीं करवाया, जो रुपए मैनें इसे भेजे थे, उन रुपयों से उसने अपनी शहर में एक कोठी खरीद ली है।   

उन्होंने बताया कि मेरी कोठी में एक आल्टो कार भी खड़ी थी, वह भी उसने बिना पूछे बेच दी। इसके अलावा मोहल्ला संतपुरा में मेरी पत्नी के नाम पर जो प्लाट है, जिसमें 15X30 फुट की दुकान बनी है, उस पर भी अवैध कब्जा किया हुआ है। उसके बाद मैनें अपने तौर पर एसएस भट्‌टी आर्कीटेक्ट को कोठी में बला कर कोठी की मिनती करवाई, मिनती दौरान अलग-अलग कमरों समेत मटीरियल व लेबर खर्च का एस्टीमेट लगवाया।     

जिसने बारीकी से चेक कर 17 लाख 11 हजार रुपए का खर्च लगाया। गगनदीप सिंह ने कोठी का काम करवाने के बदले 25 लाख 46 हजार रुपए की ठगी मारी है। पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी पर लगे सभी आरोप सही पाए। जिस कारण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406, 420, 448, 511 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।  

No comments