कपूरथला पुलिस ने हाईटेक नाके पर 2 नशा तस्कर किए काबू, एक फरार, 3 पर FIR .....
- आरोपियों से 60 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल, 9 कारतूस व कार बरामद, दोनों आरोपी 2 दिन के रिमांड पर
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला में ढिलवां हाइवे पर नाकेबंदी दौरान अमृतसर की तरफ से आ रहे कार सवार 2 नशा तस्करों को पुलिस ने काबू किया है। काबू किये आरोपिओ से उनके पास से 60 ग्राम हेरोइन के सहित एक पिस्टल भी बरामद हुआ है। इस बात की पुष्टि ढिलवां थाना के SHO इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने करते हुए बताया कि उक्त मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। और काबू किए गए दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड मिला है। रिमांड के दौरान पूछताछ में कई अहम खुलासे होने के आसार हैं। वहीँ तीसरे आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार थाना ढिलवां के ASI कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित अपराधिक तत्वों की तलाश के चलते ढिलवां हाईटेक नाके पर पहुंचे। जबकि नाके पर हाईटेक नाका पुलिस पहले से ही मौजूद थी। इसी दौरान अमृतसर की तरफ से आ रही एक आई-20 कार ( PB-46-AE-7515 ) को चैटिंग के लिए रोका गया जिसमें तीन लोग सवार थे।
इसी दौरान कार चालक ने कार रोकी और खुद कार से उतरकर फरार हो गया। और भागते समय एक मोमी लिफाफा फेंक गया। जबकि पुलिस पार्टी ने कार की पिछली सीट पर बैठे दो युवकों को काबू कर लिया। चालक दवारा फेंके गए लिफाफे की तलाशी ली तो उसमें से 60 ग्राम हेरोइन और पिछली सीट पर बैठे काबू किये युवको से 32 बोर की एक पिस्तौल, मैगजीन से 9 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है।
पिछली सीट पर बैठे युवको को काबू किया गया, जिनकी पहचान पंजाब सिंह पुत्र सरबजीत सिंह वासी गुरु तेग बहादुर नगर तरनतारन और लवकिरन सिंह उर्फ मंगल पुत्र सुखविंदर सिंह वासी ग्रीन एवेन्यू, बाईपास तरनतारन के रूप में हुई है। जबकि फरार हुए आरोपी इंदरजीत सिंह वासी सुलखिया रोपड़ के रूप में हुई है।
वहीं दूसरी तरफ ढिलवां थाना के SHO इंस्पेक्टर मलकीत सिंह ने बताया कि 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर काबू किए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया है। आरोपिओ से पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की उमीद हैं। और फरार आरोपी इंदरजीत सिंह की तलाश के लिए पुलिस टीमें छापेमारी कर रही है।

















No comments