ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने तरनतारन वासी बाइक चोर को किया काबू .....

- ग्राहक की तलाश में आया था चोर, चोरी की बाइक भी हुई बरामद   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला     

कपूरथला थाना सिटी पुलिस ने फत्तूढींगा चुंगी के नजदीक नाकाबंदी दौरान तरनतारन वासी एक बाइक चोर को काबू किया है। जिसके खिलाफ धारा 379 IPC के तहत FIR दर्ज कर ली है। इसकी पुष्टि जांच अधिकारी ASI गुरशरण सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। तथा आरोपी से पूछताछ जारी है। जिस दौरान और भी कई चोरी की वारदातो का खुलासा हो सकता है। 

जानकारी अनुसार ASI गुरशरण सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त करते हुए जम्मू पैलेस के समीप पहुंचे तो मुखबिर ने सूचना दी कि आकाशदीप सिंह उर्फ आकाश वासी गांव कैरो तरनतारन बाइक चोरी करने का आदी है। और वह एक चोरीशुदा सप्लेंडर बाइक पर बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश में फत्तूढींगा से कपूरथला की तरफ आ रहा है।   

पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर तुरंत फत्तूढींगा चुंगी के नजदीक नाकाबंदी कर चेकिंग शुरु कर दी। इस दौरान पुलिस टीम ने फत्तूढींगा की तरफ से सप्लेंडर बाइक नंबर PB-09-AG-8343 पर आ रहे युवक को संदेह के आधार पर रोका गया। और पुलिस टीम ने युवक से बाइक के दस्तावेज मांगे। लेकिन वह कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाया। उसने यह भी माना कि यह बाइक चोरी का है। और वह बाइक को बेचने के लिए आया है। पुलिस टीम ने आरोपी आकाशदीप सिंह को काबू कर सिटी थाना में उसके खिलाफ FIR दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।   

No comments