कपूरथला मॉडर्न जेल में सर्च दौरान 8 मोबाइल व अन्य प्रतिबन्धित सामान बरामद, 10 पर FIR .....
- थाना कोतवाली में 10 हवालातियों के खिलाफ 2 अलग अलग FIR दर्ज
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला मॉडर्न जेल में चलाए तलाशी अभियान दौरान अलग-अलग बैरकों से 8 मोबाइल फोन, 5 सिम, 7 बैटरी, 1 डाटा केबल व 1 मोबाइल फोन की बॉडी बरामद हुई है। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोन व अन्य सामान को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल अधिकारिओ ने थाना कोतवाली को दी है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने 2 अज्ञात सहित 10 हवालातियों के खिलाफ 2 अलग अलग FIR दर्ज कर जांच शुरू कर रही है।
जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट कमलजीत सिंह, अब्दुल हमीद व सुरिंदरपाल सिंह के अनुसार वह CRPF व जेल गार्द के साथ अलग-अलग बैरकों में चेकिंग अभियान चला रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों से 5 मोबाइल फोन, 3 सिम, 3 बैटरी, 1 डाटा केबल व एक मोबाइल फोन की बॉडी बरामद हुई। जेल प्रबंधन ने सभी मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने शिकायत के अज्ञात पर अज्ञात समेत 5 हवालातियों सुखदेव सिंह उर्फ मिट्ठू वासी गांव बूह गुजरा मक्खू फिरोजपुर, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी वासी शाहबाद गुरदासपुर, आशुतोष कुमार साहू वासी नजदीक शीतल फैक्टरी राजा गार्डन गुदईपुर जालंधर व मनदीप सिंह उर्फ भीलो वासी कंग खुर्द लोहिया जालंधर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
वहीँ दूसरे मामले में जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट सुरिंदरपाल सिंह, कमलजीत सिंह, गौरवदीप सिंह व गुरजिंदर सिंह ने बताया कि वह CRPF टीम के साथ जेल में बंद कैदियों व हवालातियों की बैरकों की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान जेल प्रबंधन को अलग-अलग बैरकों से 3 मोबाइल फोन, 2 सिम व 4 बैटरी बरामद हुई। जेल प्रबंधन ने तीनों मोबाइल फोनों को कब्जे में लेकर इसकी सूचना जेल के उच्चाधिकारियों व थाना कोतवाली पुलिस को दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात सहित 5 हवालातियों सन्नी कुमार वासी वार्ड नं.8 मोहल्ला कलारिया जालंधर, मलकीत सिंह वासी गांव तलवंडी बुटिया शाहकोट जालंधर, सुरिंदर सिंह उर्फ जिम्मी वासी बरोटिया दसूहा होशियारपुर व गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी वासी नूरपुर लुबाणा ढिलवां के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
No comments