ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने बाइक चोरी मामले में फरार आरोपी को किया काबू ...

- आरोपियों के कब्जे से 3 चोरीशुदा बाइक भी बरामद  

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में फरार चल रहे एक और आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल की है। हालाँकि थाना सदर पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही पकड़ कर जेल भेज चुकी है। पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ 26 जनवरी को धारा 379, 411 IPC के तहत FIR दर्ज की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 चोरीशुदा बाइक भी बरामद कर चुकी है। 

थाना सदर SHO बलविंदर सिंह के अनुसार पुलिस ने 26 जनवरी को चोरी के बाइक सहित गगनदीप सिंह उर्फ गगन पुत्र दर्शन सिंह वासी मोहल्ला उप्पला नजदीक गऊशाला सुल्तानपुर लोधी को काबू किया था। जबकि उसका साथी जसविंदर सिंह उर्फ कालू पुत्र बलविंदर सिंह वासी मोहल्ला चंडीगढ़ कालोनी सुल्तानपुर लोधी भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर फरार हुए आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। 

इस दौरान चौंकी भुलाणा के ASI हरजिंदरपाल सिंह को पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान सूचना मिली कि बाइक चोरी मामले में फरार चल रहा आरोपी जसविंदर सिंह उर्फ कालू भुलाणा चौंकी अधीन पड़ते क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर तुरंत छापेमारी कर उसे काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से अब तक कुल 3 चोरीशुदा बाइक बरामद हुए है। काबू किये गए आरोपी के खिलाफ पहले भी चोरी सहित अन्य 7 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज है। आरोपी से और भी पूछताछ की जा रही है। 

No comments