ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला में एक नशेड़ी की वीडियो वायरल, जेब से निकली सिरिंज ......

- नशेड़ी बोलै --- सड़क किनारे खड़े एक युवक से 150 रुपए में लिया नशा    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला     

पंजाब में AAP सरकार और पुलिस प्रशासन बेशक नशे के खिलाफ सख्ती दिखा रही है लेकिन फिर भी नशे की बिक्री ओर नशेडिओ में कमी नहीं आ रही है। कपूरथला के हमीरा क्षेत्र की एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक नशेड़ी युवक को गांव के कुछ युवकों द्वारा नशे में धुत्त युवक को पकड़ पूछताछ की जा रही है। और उसकी तलाशी लेने पर उसकी जेब से सिरिंज व माचिस की डिब्बी बरामद होती है।   

वायरल विडियों गांव हमीरा की बताई जा रही है। वहीँ युवकों ने कहा कि कई बार नशे का कारोबार करने वालो बारे पुलिस प्रशासन को बताया गया है। लेकिन पुलिस ध्यान नही दे रही। हालाँकि SHO सुभानपुर हरदीप सिंह ने इस बारे कहा कि ऐसा कोई मामला उनके पास नही आया है। पुलिस नशा करने वालों तथा बेचने वालों के खिलाफ सक्रिय है और कई मामलें भी दर्ज किए जा चुके है।  

बता दे कि नशे में धुत्त युवक की वायरल हुई विडिओ में गांव हमीरा के कुछ युवक एक नशेड़ी युवक को नशे की हालत में घूमते हुए रोकते है और नशा कहां से खरीदकर लाने की बात पूछते है तो नशेड़ी सिर्फ यही बताता है कि सड़क किनारे एक युवक खड़ा था उससे 150 रुपए में नशा लिया था। जब उसकी तलाशी ली जाती है तो जेब में से एक सिरिंज व माचिस की डिब्बी निकलती है। गांव के युवक उससे बार बार पूछते है कि कौन सा नशा किया है तो झूमते हुए नशेड़ी युवक ने बताया कि चिट्‌टे का नशा किया है। नशे की हालत में उससे ठीक ढंग से चला भी नही जा रहा था। 

गांव के कुछ युवको वीडीयों में बताया कि नशा मिलने पर और करने के बाद नशेड़ी भंगड़ा डालते हुए गलियों में घूम रहा था। गांव निवासी नशेड़ी को एक गली से बाहर निकालते तो वह दूसरी गली में घुस जाता। जिसके बाद उसे पकड़ कर जानने की कोशिश की गई कि उसने नशा कहां से खरीदा था। नशेड़ी दूसरे गांव से नशा खरीदने के लिए उनके गांव हमीरा में आया था। युवकों ने यह भी बताया कि लगभग 3 महीनें पहले गांव के बाहरी क्षेत्र में नशे में धुत होने से एक युवक की मौत भी हो चुकी है। 


No comments