नकली गहने लेकर बैंक से गोल्ड लोन लेने पहुंची 3 महिलाएं काबू ...
- शक होने पर बैंक मैनेजर ने पुलिस बुलाकर किया हवाले, लोन आवेदन फार्म के साथ लगाए दस्तावेज भी थे नकली
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब
पंजाब के जगराओं स्थित बैंक में नकली सोना गिरवी रख लाखों का लोन लेने पहुंची 3 शातिर महिलाओ को पुलिस ने काबू किया है। आरोप है कि जहाँ वह नकली सोना देकर लोन लेना चाहती थी वहीँ लोन के आवेदन पत्र के साथ लगाए दस्तवेज भी फर्जी थे। बैंक मैनेजर ने शक होने पर गहनों की जांच के लिए जब ज्वेलर को बुलाया तो उनकी सारी पोल खुल गई।
बैंक मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को काबू कर फ्रॉड का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी महिलाओ की पहचान अमनदीप कौर वासी खंडूर, छिंदर कौर वासी घुबाया व संत कौर वासी गांव तलवंडी नो आबाद के रूप में हुई है।
जगराओं सिटी थाना के ASI जोरावर सिंह के अनुसार लाजपत राय रोड पर स्थित HDFC बैंक के मैनेजर राकेश जैन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी अमनदीप कौर ने सोने के गहनों पर लोन लेना था। जिसके चलते वह अपनी 2 सहेलियों के साथ उनके बैंक में आकर गोल्ड लोन लेने सबंधी पूछताछ करने लगी। फिर आरोपियों ने सोने के गहने निकाल कर लाखों रूपए का लोन लेने का कहा।
बैंक मैनेजर ने गहनों की जांच के लिये एक ज्वेलर को बुलाया तो गहनों ( चार रिंग व बालियां ) का वजन लगभग 23 ग्राम से अधिक था। उन्होंने यह भी कहा कि वैसे देखने में गहने असली लग रहे थे। लेकिन जब बालियों का वजन किया तो वह बहुत भारी थी। जिसको लेकर उन्हें महिलाओं पर शक हुआ। जिसके बाद एक एक गहने की बरीकी से जांच की तो गहने नकली थे।
बैंक मेनेजर ने महिलाओं को लोन के फार्म आदि भरने का कहकर पुलिस को सूचना दी। वही तब तक महिलाओं ने फार्म के साथ कागज भी नकली लगा कर बैंक मैनेजर को दे दिये। जब कागजों की जांच की तो वह भी नकली निकले। पुलिस ने महिलाओं को काबू कर मामला दर्ज कर लिया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है।
No comments