कपूरथला जिले में 791 बूथों में वोट बनाने का काम आज से हुआ शुरू ...
- कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे -- आब्जर्वर
- रोल आब्जर्वर ने कई पोलिंग बूथों का किया दौरा, BLO को दिए निर्देश
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला जिले के विभिन्न पोलिंग बूथों का दौरा आज रोल ऑब्जर्वर नवनीत कौर बल ने किया और मतदाता सूचियों के विशेष संशोधन के काम की समीक्षा की। इस कड़ी में रोल आब्जर्वर ने सरकारी हाई स्कूल मंसूरवाल दोनां, सरकारी एलीमेंट्री स्कूल धालीवाल दोनां, लायलपुर खालसा कॉलेज और सरकारी मिडिल स्कूल कादूपुर के पोलिंग बूथ चेक किए।
उन्होंने पोलिंग बूथों पर तैनान BLO को मतदाता सूची संशोधन अभियान के तहत नए वोट बनाने के साथ ही अवैध वोटों को हटाने पर विशेष ध्यान देने तथा युवाओं का मतदाता के रूप में पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा ताकि कोई भी योग्य व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न रहे है।
गौरतलब है कि 2 और 3 दिसंबर को जिले के सभी 791 मतदान केंद्रों पर BLO वोट बनाने, दावे और आपत्तियां प्राप्त करने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर SDM लाल विश्वास बैंस, चनाव तहसीलदार मनजीत कौर भी मौजूद थे।
No comments