ब्रेकिंग न्यूज़

पंजाब के मंत्री धालीवाल ने "गुड सेमेरिटन" की भूमिका निभाई ....

 - सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचकर करवाया इलाज    

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। पंजाब       

पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने देर रात रास्ते में हुए एक सड़क हादसे में हुए घायलों को अस्पताल पहुंच कर गुड सेमेरिटन की भूमिका निभाई है। वहीं उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ साथ अस्पताल पहुँच उनका बेहतर उपचार भी करवाया है।  

पंजाब के अमृतसर में अजनाला रोड पर शुक्रवार देर शाम हुए सड़क हादसे को देखकर वहां से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल रुक गए। और अपनी सरकारी गाड़ी में तीनों घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां अपनी मौजूदगी में घायलों का इलाज भी करवाया। मंत्री ने इस सारी गतिविधि संबंधी की जानकारी फेसबुक पर लाइव होकर भी दी।  

बता दे कि कल देर शाम कुलदीप सिंह धालीवाल अजनाला से अपने घर की तरफ जा रहे थे। उसी वक्त सामने की तरफ दो गाड़ियों की आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें सवार एक बजुर्ग महिला, एक बच्चा और एक अन्य बुरी तरह घायल हो गया। मंत्री ने अपनी गाड़ी से उतर कर पुलिस को फोन किया और तीन घायलों को अपनी जीप में बिठा अस्पताल ले गए। जहाँ घायलों का इलाज चल रहा है।  

मंत्री धालीवाल ने डॉक्टर्स को हिदायत देने के साथ साथ घायलों को भी हौसला दिया। रिश्तेदारों से भी बात की ओर कहा कि कुछ भी जरूरत हो तो उन्हें बता दे। कुलदीप धालीवाल की इस गतिविधि से उनके दवारा गुड सेमेरिटन ( अच्छे मददगार ) की भूमिका निभाई जाने की चर्चा हो रही है।   

No comments