ब्रेकिंग न्यूज़

माडर्न जेल कपूरथला में तलाशी अभियान, 3 मोबाइल सहित मिला प्रतिबंधित सामान ...

- सुरक्षा कर्मियों को बैरकों की तलाशी दौरान 3 मोबाइल, सिम, बैटरी और 199 गोलिया मिली   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       

कपूरथला माडर्न जेल में बंद हवालातिओ द्वारा मोबाइल और प्रतिबंधित सामान के उपयोग को रोकने के मकसद से जेल बेरको में सुरक्षा कर्मियों द्वारा चलाये जाने वाले सर्च ऑपरेशन की कड़ी में अब 3 मोबाइल फ़ोन और अन्य प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ है। जिसके बाद सहायक सुपरिंटेंडेंट कमलजीत सिंह, अब्दुल हामिद, सुरिंदर पाल और मनीराम की शिकायत पर थाना कोतवाली में 2 अज्ञात सहित 4 हवालातिओ के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।   

मिली जानकारी अनुसार माडर्न जेल कपूरथला के सहायक सुपरिंटेंडेंट कमलजीत सिंह, सुरिंदर पाल और मनीराम ने कोतवाली पुलिस को बताया कि मॉडर्न जेल की बेरको में CRPF टीम और जेल सुरक्षा कर्मिओ सहित सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमे 3 मोबाइल फ़ोन बैटरी सहित, 3 सिम कार्ड और 199 गोलिया बरामद हुई है। सहायक सुपरीटेंडेंट ने कहा कि जेल में कैदिओ द्वारा मोबाइल फ़ोन के उपयोग को रोकने के लिए बेरको में तलाशी अभियान लगातार जारी रहेगा।  

माडर्न जेल के सहायक सुपरीटेंडेंट की शिकायत के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने 2 अज्ञात सहित 4 आरोपिओ के खिलाफ 2 अलग अलग FIR दर्ज की है। FIR न. 280 मे आरोपी हवालाती देवराज पुत्र तिलक राज वासी जालंधर और 2 अज्ञात के खिलाफ और FIR न. 281 में अरविंदर सिंह पुत्र बलवंत सिंह वासी जालंधर को नामजद किया गया हैं।  

No comments