ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने रिटायर्ड बैंककर्मी के ब्लाइंड मर्डर को सुलझाया, 5 काबू ...

- आरोपियों ने पहले एनआरआई की कोठी से चुराया सिलेंडर, फिर किया मर्डर   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला        

कपूरथला के गांव दयालपुर में 30 नवंबर की रात को एक रिटायर्ड बैंककर्मी के ब्लाइंड मर्डर को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इस बात की जानकारी SSP कपूरथला वात्सला गुप्ता ने देते हुए बताया कि DSP भुलत्थ और उनकी टीम ने हत्या मामले में उसी गांव के वासी 5 आरोपिओ को काबू किया है। यह आरोपी उस रात गांव के दो घरों में चोरी करने गए थे।    

SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों में मुख्य आरोपी साहिल उर्फ़ सिम्मी ने अपना एक गेंग हुआ बनाया था और उसपर पहले भी 7 मामले दर्ज है। और साहिल जमानत पर बाहर आया हुआ था। 30 नवंबर की रात इन्होने गांव में पहले एक NRI के घर से सिलेंडर चोरी किया। फिर उसके बाद रिटायर्ड बैंक कर्मी बलवंत सिंह के घर घुसकर वारदात को अंजाम दिया। उक्त बुजुर्ग गांव में फाइनेंस का काम भी करता था। पुलिस ने हत्याकांड में प्रयुक्त एक दातर व लोहे की सब्बल(रॉड) भी बरामद कर लिए हैं।   

SSP वत्सला गुप्ता ने बताया कि 30 नवंबर की रात को बलवंत सिंह वासी गांव दयालपुर की लूट की नियत से घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने तेजधार ह​थियारों से हमला कर हत्या कर दी थी। इस पर DSP भुलत्थ भारत भूषण की टीम ने मृतक के NRI भाई ज्ञान सिंह के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले को सुलझाने के लिए DSP  भुलत्थ भारत भूषण सैनी और SHO सुभानपुर हरदीप सिंह की टीम ने वि​भिन्न कोणों पर जांच करते हुए दो दिसंबर को साहिल उर्फ ​​सिम्मी और मिंटू वासी दयालपुर तक पहुंची और पूछताछ में कत्ल केस से पर्दा उठ गया।  

जांच दौरान पता चला कि आरोपी साहिल उर्फ ​सिम्मी, मिंटू ने अपने साथियों भूपिंदर उर्फ ​​भिंदा, नीरज उर्फ ​​मंत्री दोनों पुत्र कुलजिंदर वासी मोहल्ला खखा और करण भट्टी वासी मोहल्ला पड्डेया वाली गली दयालपुर थाना सुभानपुर ने रात के समय बंद कोठियों में चोरी करने का एक गैंग बनाया हुआ है।   

30 नवंबर की रात को लगभग 8 बजे यह गैंग NRI मोहन सिंह वासी दयालपुर हाल वासी इंग्लैंड के घर चोरी की नियत से घुसा, लेकिन कोठी मालिक का नौकर आने से सभी वहां से फरार हो गए और जाते-जाते वहां से सिलेंडर चोरी कर ले गए। इसका अलग से केस थाना सुभानपुर में दर्ज हैं।   

SSP ने यह भी बताया कि साहिल मुख्य किंगपिन है और यह मृतक बलवंत सिंह को पहले से जानता है, क्योंकि मृतक के घर वर्ष 2021 में एक लड़की रहती थी, जोकि साहिल की गर्लफ्रेंड थी। इस वजह से साहिल उससे मिलने उसके घर जाता था और उसे बलवंत सिंह के बारे में सारा मालूम था। बलवंत सिंह उक्त लड़की को साहिल के आने से रोकता था, जिसके बाद उसने लड़की से कमरा खाली करवा लिया।   

SSP के अनुसर मृतक बलवंत सिंह घर में अकेला  रहने के कारण खुद भी सुरक्षा के लिए एक दातर रखता था। उस रात भी जब यह सब घर में लूट की नियत से घुसे तो वहां पर खास कुछ न मिलने पर इन लोगों ने उसी के दातर से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इनसे हत्या में प्रयुक्त दातर व एक लोहे की रॉड बरामद कर ली है। एसएसपी के अनुसार साहिल पर जालंधर कपूरथला के वि​भिन्न थानों में इन दोनों मामलों के अलावा फिरौती मांगने, हत्या के प्रयास व चोरी समेत वि​भिन्न धाराओं के तहत 7 मामला दर्ज हैं। अभी अगस्त माह में ही वह जेल से बेल पर बाहर आया था।


No comments