ब्रेकिंग न्यूज़

नई पहल ---- RCF में रिटायर्ड हुए कर्मिओ ने पदोन्नत होने वाले कर्मचारियों को सौंपे पदोन्नति आदेश ..

29 कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र रिटायर्ड कर्मिओ ने दिए

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला       


RCF कपूरथला ने नवम्बर माह से हर महीने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के सेवानिवृत्ति पत्र सौंपने के साथ उसी दिन उनकी जगह पदोन्नत होने वाले कर्मचारियों को पदोन्नति आदेश सौंपे जाने की नई पहल शुरू की हैं।  इसके अंतर्गत आज सेवानिवृत्ति और पदोन्नति समारोह का आयोजन किया गया इस समारोह की अध्यक्षता RCF के GM एस श्रीनिवास ने की। RCF के TTC में आयोजित इस समारोह में 16 कर्मचारियों एवं 2 अधिकारियों को उनकी रिटायरमेंट पर उन्हें उनके सेवानिवृत्त बकाया सहित पेंशन के कागज़ात महाप्रबंधक द्वारा सौंपे गए तथा 29 कर्मचारियों को पदोन्नति पत्र रिटायर्ड कर्मिओ दवारा दिए गए है।

बता दे कि RCF में पहली बार बड़े स्तर पर यह समारोह आयोजित किया गया और इसे हर महीने जारी रखा जाने का GM ने दावा किया है। RCF में जब कोई अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्त होगा, तो उसकी जगह पदोन्नति के लिए क्रमबद्ध अगले कर्मचारी को उसका पदोन्नति पत्र सेवानिवृत हो रहे सीनियर कर्मचारी द्वारा अंतिम कार्य दिवस पर सौंपा जाएगा।  

इसी योजना के अंतर्गत आज के समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों ने प्रमोशन प्राप्त करने वाले कर्मचारियों को उनके प्रमोशन पत्र सौंपे। बाद में RCF के महाप्रबंधक एस श्रीनिवास ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों को उनके सेवानिवृत्ति पत्र आबंटित किये।

GM एस श्रीनिवास ने इस अवसर पर सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों/अधिकारियों के उज्जवल भविष्य और अच्छी सेहतमंद ज़िन्दगी की कामना की।

No comments