जरूरी खबर --- धुंध के चलते फिरोजपुर डिवीजन की 12 गाड़ियां रद्द ...
- रद्द की गई गाड़ियां अगले वर्ष मार्च में होगी शुरू
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
रेल में में सफर करने वाले लोगो के लिए जरुरी खबर है। क्योंकि सर्दी के मौसम में बढ़ने वाली धुंध के चलते रेलवे की ओर से फ़िलहाल 12 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। यह फैसला रेल डिवीजन फिरोजपुर ने यात्रिओ की सुविधा के लिए लिया है। बता दे कि सर्दी के मौसम में फॉग रेल अधिकारियों के लिए परेशानी का सबक बनती है। फॉग में कोई रेल दुर्घटना न हो इसके लिए रेलवे ने पटरी की देखरेख के लिए गैंगमैनों की पेट्रोलिंग तेज कर दी है।
कपूरथला के स्टेशन मास्टर अनिल कुमार ने बताया कि कल दिसंबर से फ़िरोज़पुर डिवीज़न की 12 यात्री गाड़िओ को धुंध अधिक पढने के चलते रद्द किया गया है।
- जिनकी सूचि इस प्रकार है ...
No comments