ब्रेकिंग न्यूज़

कपूरथला पुलिस ने देसी कट्टे सहित चार कार सवारो को किया काबू , FIR दर्ज .....

- ढिलवां पुलिस ने गश्त के दौरान शक के आधार पर ली तलाशी, देसी कट्टा, 10 कारतूस, 300 नशीली गोलियां हुई बरामद   

खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला    

कपूरथला पुलिस ने गांव भण्डाल बेट में गश्त के दौरान शक के आधार पर 4 कार सवार लोगों को काबू कर उनके पास से एक देसी कट्टा 10 जिंदा कारतूस और नशीली गोलियां बरामद की है। इसके बाद थाना ढिलवां पुलिस ने आरोपिओ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला भी दर्ज कर दिया है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना ढिलवां में तैनात ASI कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित आपराधिक तत्वों की तलाश में गांव भण्डाल बेट में गश्त कर रहे थे। तभी 4 युवक एक डिजायर कार ( PB-09-AK-9194 ) में गुरुद्वारा साहिब के नजदीक खड़े थे। जब पुलिस की गाड़ी आती देखि तो कार में बैठे युवक भागने लगे। शक के आधार पर उन्हें रोक कर पूछताछ की तथा गाड़ी कर की तलाशी ली। तो गाड़ी के गियर बॉक्स से एक देसी कट्टा 315 बोर, 10 जिन्दा कारतूस बरामद हुए जिन पर BMM तथा KF लिखा हुआ था। तथा कार में एक लिफाफा भी मिला, जिसमें 300 नशीली गोलियां भी थी। पुलिस ने सारा सामान कब्जे में लेकर 4 आरोपिओ के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

इस बात की पुष्टि अधिकारी ASI कुलदीप सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपिओ की पहचान जगदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह वासी गांव सेदो भुलाना, दिलबाग सिंह पुत्र जसपाल सिंह वासी बस्ती सैदपुर, अवतार सिंह पुत्र महिंदर सिंह वासी चुहडवाल कपूरथला और करण कुमार पुत्र गुरमीत सिंह वासी गांव नूरोवाल तलवंडी चौधरियाँ के रूप में हुई है।  

No comments