सुल्तानपुर लोधी के गुरुद्वारा साहिब फायरिंग मामले में बनाई SIT -- DIG
- DIG जालंधर रेंज के नेतृत्व में पुलिस ने लिया सुल्तानपुर लोधी में सुरक्षा प्रबंधो का जायजा
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला, पंजाब
कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब में हुई घटना के बाद अब पुलिस हर पहलू को बारीकी से जांच कर रही है। जिस कड़ी में पुलिस के आला अधिकारियों ने जहाँ सुल्तानपुर लोधी में गुरुपर्व के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंध पुख्ता किये गए है। वहीँ पुलिस ने 23 नवंबर की घटना जिसमें एक होमगार्ड के जवान की मौत हो गई थी को लेकर SSP कपूरथला की निगरानी में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम SIT का गठन कर दिया है।इसकी जानकारी DIG जालंधर रेंज एस भूपति ने दी है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सुलतानपुर लोधी के गुरुद्वारा श्री अकाल बुंगा साहिब पर दो गुटों के निहंगों द्वारा कब्जे को लेकर मामला गरमाया हुआ था। वहीं वीरवार सुबह जब पुलिस गुरुद्वारा परिसर में दाखिल होने लगी तो पुलिस पर पथराव और फायरिंग होने के बाद एक होमगार्ड कांस्टेबल जसपाल सिंह की मौत हो गई थी। तथा एक DSP सहित 10 लोग घायल भी हुए थे। उक्त मामले में पुलिस के आला अधिकारियों तथा जिला प्रशासन ने काबिज निहंगों के साथ 3 घंटे तक बैठक की लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो CRPC की धारा 145 की तहत कार्रवाई करते हुए गुरुद्वारा साहिब का कब्जा प्रशासन ने ले लिया था।
इस के इलावा DIG जालंधर रेंज एस भूपति ने श्रद्धालुओं और आमजन को अपील की वह सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों को नजरंदाज करते हुए बिना किसी डर की भावना के सुलतानपुर लोधी में श्री गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व पर आयोजित होने वाले समागमों में भाग ले।
जिसके लिए पुलिस की और से सुरक्षा पहरे को और सख्त करते हुए करीब 1500 पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी सुल्तानपुर लोधी में लगाई गई है और जिस की कमान 15 आला रैंक के अधिकारी संभालेंगे।
No comments