पंजाब सरकार द्वारा जिले की 11 मंडियों में पड़े अनबिके धान की खरीद को दी मंजूरी ....
- संबंधित अधिकारी जल्द आवश्यक कार्रवाई कर सरकारी खरीद अमल में लायेंगे -- DC
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
पंजाब सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए जिले की अनाज मंडियों में अनबिके धान की खरीद के लिए आवश्यक कार्रवाई करते हुए किसानो को राहत दी है। और धान की सरकारी खरीद को मंजूरी दे दी है।
DC कपूरथला करनैल सिंह ने बताया कि खुराक सिविल सप्लाई एवं खपतकार मामले विभाग द्वारा ऐसी 11 मंडियों में धान की सरकारी खरीद के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन मंडियों में खस्सन, रामगढ़, हमीरा, फत्तूडिंगां, काला संघ्या, खेडादोना, वडाला कलां, भानोलंघा, तलवंडी चौधरियाँ, डल्ला और भरोवाना शामिल हैं।
बता दे कि इन ख़रीद केन्द्रों में अनबिके परमल धान की खरीद प्रत्येक किसान-वाईज ढेरी का संबंधित राजस्व अधिकारियों से तस्दीक़ कराकर की जायेगी। DC ने यह भी कहा कि इन मंडियों में 3500 मीट्रिक टन से अधिक धान पड़ा हुआ है। जिसे जल्द ही संबंधित अधिकारियों द्वारा खरीदा जाएगा।
No comments