कपूरथला में गुरुद्वारा फायरिंग मामले में एक नया वीडियो ....
- SSP कपूरथला ने कहा --- पूरे मामले में पुलिस द्वारा किसी भी तरह से गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा भंग नहीं की
खबरनामा इंडिया ब्यूरो। कपूरथला
कपूरथला के सुलतानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री बुंगा साहिब में निहंगों के दो गुटों में कब्जे को लेकर विवाद और फिर फायरिंग मामले में एक नया वीडियो सामने आया है। जिसमे बाबा मान सिंह ग्रुप के निहंग और खुद बाबा मान सिंह बैठे हुए नजर आ रहे है और पास में ही दो निहंग सिंघो को कुर्सी में हाथ पैर बांध कर बंधक बनाया गया और इस में पुलिस अधिकारी भी मजूद है जो की बाबा मान सिंह से बात चीत कर रहे है। हालांकि यह वीडियो 21 नवंबर का बताया जा रहा है।
वहीँ पुरे ऑपरेशन में अकाली नेता बिक्रम मजीठिया दवारा पुलिस पर लग रहे आरोपों के बारे SSP कपूरथला ने स्पष्ट किया है कि पुलिस दवारा किसी भी तरह से श्री गुरुद्वारा साहिब की मर्यादा भंग नहीं की है।
हालाँकि यह वायरल वीडियो 21 नवंबर की बताई जा रही है जिस में बाबा मान सिंह ग्रुप के निहंग और खुद बाबा मान सिंह बैठे हुए नजर आ रहे है और पास में ही दूसरे गुट के दो निहंगो को कुर्सी में हाथ पैर बांध कर बंधक बनाया गया और इस में DSP सुल्तानपुर व अन्य पुलिस अधिकारी भी मजूद है। जो की बाबा मान सिंह से बात कर रहे है और फिर पुलिस से बातचीत के बाद ही उक्त निहंग सिंघो के हाथ पैर खोले जाते है। माना यह जा रहा है की जिन निहंगो को बंधक बनाया गया है यह बुड्ढा दल बाबा बलवीर के ग्रुप के है और इन से कब्जा छीन कर ही उस दिन बाबा मान सिंह ग्रुप गुरद्वारा श्री अकाल बूंगा में काबिज हुए थे।
SSP कपूरथला वत्सला गुप्ता ने बताया कि उक्त मामले में 21 नवंबर को पुलिस अधिकारियों ने बातचीत के उपरांत बंधक बनाए गए निहंगों को मुक्त करवाया था। और उनके बयान पर एक मामला भी दर्ज किया गया था। वहीं उन्होंने अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के संबंध में स्पष्ट किया है कि जिस परिसर में नबाबा मान सिंह और पुलिस अधिकारिओ दवारा वार्तालाप हो रही है, वह रिहाइशी क्षेत्र है। पुलिस ने किसी भी तरह से गुरुद्वारा साहिब की मान मर्यादा भंग नहीं की है। बल्कि इस ऑपरेशन में उनके एक PHG जवान को गोली लगने से मोइउउंत हुई है।
No comments