ब्रेकिंग न्यूज़

सुलतानपुर लोधी में गुरुद्वारा फायरिंग मामले में SGPC से रिपोर्ट की तलब ....

जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने का दिया आदेश  

खबरनामा इंडिया ब्यूरो। अमृतसर, पंजाब        

श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व से पहले कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी स्थित गुरद्वारा अकाल बुंगा में हुए टकराव पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने चिंता व्यक्त की है। ज्ञानी रघबीर सिंह ने इस दुर्घटना की जांच के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को निर्देश दे दिए हैं।  

जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने कहा कि हाल ही में सुल्तानपुर लोधी में निहंग सिंह संगठनों के बीच संघर्ष की घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ये घटना बिल्कुल भी उचित नहीं है। दुनिया भर में रहने वाले सभी सिख गुरुद्वारा साहिब की गरिमा से जुड़े हुए हैं।  

इस घटना पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने SGPC को मामले की गहन जांच करने और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट उन्हें सौंपने का आदेश दिए हैं।   

No comments