कपूरथला के एक ब्यूटी पार्लर में पंखे से लटकता मिला युवती का शव ...
- सिटी थाना पुलिस ने युवती के शव को कब्जे लेकर, भाई के बयान पर धारा 174 के तहत की कार्रवाई
खबरनामा इंडिया बबलू। कपूरथला
कपूरथला कपूरथला के सदर बाजार में एक ब्यूटी पार्लर का काम करने वाली युवती की संदिघ्ध परिस्तिथिओ में पार्लर में ही पंखे से लटकता शव मिला है। घटना की सूचना के बाद थाना सिटी पुलिस ने मोके पर पहुँच शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला भेज दिया। इसकी पुष्टि SHO अमनदीप नाहर ने करते हुए बताया कि मामले की जाँच शुरू कर दी है, तथा युवती ने किन कारणों से फंदा लगाया इसकी भी जांच की जा रही है। मृतका की पहचान 27 वर्षीय ज्योति पुत्री महकू राम वासी रविदास कालोनी शेखूपुर के रुप में हुई है।
मृतका की माता ने सिटी थाना पुलिस को दिए गए ब्यान में बताया कि उसकी बेटी ने ब्यूटी पार्लर का कोर्स करने के बाद खुद का ब्यूटी पार्लर कपूरथला के सदर बाजार में मच्छी चौंक के नजदीक खोला था। रोजाना वह सायं 7 या 07:30 बजे घर पहुंच जाती थी। लेकिन कल जब वह 9 बजे तक भी घर नहीं आई तो उन्होंने ज्योति के मोबाइल पर फोन किया। लेकिन उसने फोन रिसीव नहीं किया। तब उसने अपने दोनों बेटों को सदर बाजार में उसके ब्यूटी पार्लर पर भेजा तो देखा शटर बंद था। शटर खोलकर देखा तो उसकी बेटी का शव पंखे से लटक रहा था।
सूचना मिलते ही थाना सिटी SHO अमनदीप नाहर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। SHO ने बताया कि मृतका के शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ उन्होंने यह भी बताया कि मृतक युवती के भाई ब्यानों पर धारा 174 की कार्रवाही करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा कर वारिसों के हवाले कर दिया है।
No comments